इस तरीके से झटपट करे IRCTC से टिकट बुक

अचानक रेल यात्रा करने का प्लान बनाने पर कई बार टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हर किसी के लिए एक बड़ी चुनौती रेल टिकट बुक करना होता है। क्योंकि पहले ही सभी सीट रिजर्व हो चुकी होती हैं। रेल मंत्रालय की तरफ से यात्रियों को IRCTC Tatkal Ticket की सुविधा दी गई है। इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आसानी से टिकट बुक की जा सकती है, लेकिन कई बार टिकट नहीं मिलने की वजह से तत्काल टिकट नहीं मिल पाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके तत्काल टिकट बुक की जा सकती है।

Confirm Book Ticket करने के लिए सबसे पहले IRCTC की बेबसाइट पर जाकर लॉगइन कर लें। एक बात जो तत्काल टिकट करवाते समय सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली है कि इसमें टाइमिंग का बहुत अहम रोल है। सही समय पर टिकट बुक नहीं करने पर हाथ से तत्काल टिकट करवाने का मौका निकल भी सकता है। तत्काल बुकिंग शुरू होने से पहले ही लॉग इन करें और My Profile के ऑप्शन में जाएं।

आसानी से बुक कर सकते हैं टिकट-

My Profile में जाने के बाद मास्टर लिस्ट बना लें। साथ ही यहां ट्रैवल लिस्ट भी तैयार कर लें। दरअसल इसका मुख्य फायदा तत्काल टिकट की बुकिंग के दौरान होगा। उस समय आपको दोबारा यात्रियों की जानकारी नहीं भरनी होगी। अब बात आती है समय की। AC तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है और Sleepar Class की बुकिंग 11 बजे शुरू होती है। इसलिए आपको बुकिंग शुरू होने से पहले करीब 2 मिनट पहले ही लॉग इन कर लेना है। यानी AC के लिए सुबह 9.58 बजे और स्लीपर के लिए 10.58 बजे लॉग इन कर लें।

लॉग इन करने के बाद सभी डिटेल का भरना भी बहुत जरूरी हो जाता है। पेज खोलने के बाद उसे रिफ्रेश भी करते रहें। जैसे ही बुकिंग शुरू हो तो तुरंत मास्टर लिस्ट में जाकर ट्रैवल लिस्ट का चयन कर लें। सब चीजें करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आता है। इसमें Card और UPI दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है। UPI पेमेंट का ऑप्शन थोड़ा तेज चलता है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button