Telangana Student: वियतनाम में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे इंडियन छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
Telangana Student: वियतनाम के कैन थो (Can Tho) शहर में एक दुखद सड़क हादसे में भारत के एक 21 वर्षीय एमबीबीएस छात्र की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब छात्र तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था।

Telangana Student: उज्जवल प्रदेश डेस्क. हैदराबाद: वियतनाम के कैन थो (Can Tho) शहर में एक दुखद सड़क हादसे में भारत के एक 21 वर्षीय एमबीबीएस छात्र की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब छात्र तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था और बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण वह दीवार से जा टकराया। मृतक छात्र की पहचान अर्जिद अश्रिथ के रूप में हुई है, जो तेलंगाना के कुमराम भीम आसिफाबाद जिले का रहने वाला था।
तीसरे वर्ष का छात्र था अर्जिद अश्रिथ
अर्जिद अश्रिथ वियतनाम में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था और वह MBBS के तीसरे वर्ष का छात्र (Telangana Student) था। उसके माता-पिता, अर्जिद अर्जुन और प्रतिमा, कपड़े का व्यापार करते हैं। परिवार का सपना था कि उनका बेटा डॉक्टर बने, लेकिन एक दर्दनाक हादसे ने यह सपना अधूरा छोड़ दिया।
Telangana Student: तेज रफ्तार बाइक बनी मौत की वजह
यह हादसा उस समय हुआ जब अर्जिद तेज गति से बाइक चला रहा था और अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक एक दीवार से टकरा गई और इस टक्कर में अर्जिद की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीसीटीवी में कैद हुआ भयावह हादसा
इस खौफनाक हादसे की तस्वीरें एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गईं। वीडियो में देखा गया कि एक शांत मोहल्ले में अचानक एक बाइक दीवार से टकरा जाती है। टक्कर (Telangana Student) इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सवार हवा में उछलते हुए दूर जा गिरते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में गहरी संवेदना देखी जा रही है।
Telangana Student: विधायक ने परिजनों से की मुलाकात
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधायक डॉ. पी हरीश बाबू अर्जिद के घर पहुंचे और उसके माता-पिता से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने अर्जिद (Telangana Student) की दुखद मौत को असामयिक और बहुत ही पीड़ादायक बताया। साथ ही, विधायक ने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से फोन पर बात कर अर्जिद के पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया में मदद करने का अनुरोध किया है।
पार्थिव शरीर को भारत लाने की कवायद
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत सरकार से संपर्क कर मृतक छात्र (Telangana Student) के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाने की व्यवस्था की जा रही है। इससे अर्जिद के परिजनों को अंतिम दर्शन का अवसर मिल सकेगा और वे अंतिम संस्कार की रस्म पूरी कर पाएंगे।