Miss World 2025 बनीं थाईलैंड की Opal Suchata, भारत की नंदिनी भी रहीं टॉप रनर अप
Miss World 2025: हैदराबाद के हाईटेक्स प्रदर्शनी सेंटर में 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता हुई। इसमें थाईलैंड की 21 वर्षीय ओपल सुचाता चुआंगसरी ने पहली बार यह खिताब जीता। भारत की 21 साल की नंदिनी गुप्ता भी टॉप रनरअप रहीं।

Miss World 2025: उज्जवल प्रदेश, हैदराबाद. 31 मई 2025 को के हाईटेक्स प्रदर्शनी सेंटर में 72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिस पर सबकी निगाहें टिकी थीं। सभी यह जानना चाह रहे थे कि इस बार का विजेता कौन बनेगा। शनिवार की रात थाईलैंड (Thailand’s) की रहने वाली 21 वर्षीय ओपल सुचाता (Opal Suchata) चुआंगसरी ने पहली बार इस खिताब को जीत अपने देश का गौरव बढ़ाया। जीत के बाद विनर ने मीडिया से बातचीत की और अपने विचार रखे। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
लंबे इंतजार के बाद मिला खिताब
मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद ओपल सुचाता ने कहा कि थाईलैंड में सभी लोग 72 साल से पहली बार मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने का इंतजार कर रहे थे। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें इस ताज को पहनने के बाद यकीन नहीं हो रहा था कि वह अपना पहला खिताब अपने देश लेकर जाएंगी। इसके अलावा मिस वर्ल्ड विनर ने कहा कि उन्हें खुद पर और अपनी टीम पर भी बहुत गर्व है, क्योंकि उन्हीं की वजह से वो यहां तक पहुंची हैं।
कौन हैं ओपाल सुचाता चुआंगश्री?
सुचाता चुआंगश्री का जन्म 20 सितंबर 2003 में थाईलैंड में हुआ था. ये थाई मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटलहोल्डर भी रह चुकी हैं. मिस वर्ल्ड बनने वाली ये पहली थाई महिला हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए ये क्राउन जीता. इससे पहले ये ‘मिस यूनिवर्स थाईलैंड 2024’ भी रह चुकी हैं.
साथ ही सुचाता चुआंगश्री ने ‘मिस यूनिवर्स 2024’ में भी पार्टिसिपेट किया था. थाईलैंड को रिप्रिजेंट किया था. ये थर्ड रनरअप रही थीं. इनका परिवार प्राइवेट बिजनेस चलाता है. Kajonkietsuksa स्कूल से इन्होंने अपनी प्राइमरी और लोअर सेकेंड्री की पढ़ाई पूरी की है. पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में इन्होंने डिग्री हासिल की हुई है.
‘मिस वर्ल्ड 2025’ का क्राउन पहने सुचाता स्टेज पर इमोशनल होती नजर आईं. सिल्वर बॉडी फिटेड गाउन में ये बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सुचाता ने सभी का धन्यवाद करते हुए हाथ जोड़े. आंखों में आंसू लिए, वो इस मोमेंट को महसूस करती दिखीं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.
भारत की नंदिनी गुप्ता हुईं टॉप 8 से बाहर
भारत (India’s) की 21 साल की नंदिनी (Nandini) गुप्ता भी इसका हिस्सा रहीं. वे टॉप (Top) रनरअप (Runner Up) रहीं। ये कोटा, राजस्थान की रहने वाली हैं. नंदिनी भले ही छोटे शहर से हों, लेकिन इनका सपने हमेशा से बड़े रहे हैं. नंदिनी ने साल 2023 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता था. इन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और पब्लिक स्पीकिंग में महारथ हासिल है.
कई लीडिंग फैशन डिजाइनर्स के लिए ये रैंप वॉक कर चुकी हैं. सिर्फ ग्लैमर की ही दुनिया में नहीं, बल्कि सोशल मुद्दों को लेकर भी एक्टिव रहती हैं. कैंसर को लेकर जागरूकता से लेकर महिलाओं के सम्मान और उनके राइट्स के लिए लड़ती नजर आती हैं. कई एन्वायरमेंटल प्रोडेक्ट्स पर भी ये काम कर रही हैं.
मिस वर्ल्ड 2025 के स्टेज पर नंदिनी ने इंडियन रूट्स, परंपरा और कल्चर को बखूबी दर्शाया. पैशन के साथ ग्लोबल प्लेटफॉर्म तक वो इंडिया को लेकर पहुंचीं, यही बड़ी बात है. बता दें कि बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स इस फिनाले का हिस्सा रहे. सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडिस और ईशान खट्टर, ‘मिस वर्ल्ड 2025’ फिनाले में शामिल होने के लिए हैदराबाद पहुंचे थे.
भारत को रखेंगी याद
मिस वर्ल्ड विजेता ओपल सुचाता ने आगे बातचीत में कहा, ‘मैं अभी अपने दोस्तों से बात कर रही थी कि मैं इस जगह को छोड़ना नहीं चाहती।’ इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां के लोग, यहां का खान और हर चीज शानदार है। वह यहां आकर बेहद खुश हुईं। उनकी भारत की यात्रा बेहद शानदार थी और उन्होंंने यहां बहुत सारे खुशनुमा पलों को जिया, जिसे वो संजोकर रखना चाहती हैं।
महिलाओं पर कर रही काम
आगे बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मेरा प्रोजेक्ट स्तन कैंसर जागरूकता और महिलाओं के स्वास्थ्य पर केंद्रित है। लेकिन अब मैं मिस वर्ल्ड हूं, इसलिए मेरे पास अन्य प्रोजेक्ट्स का समर्थन करने का अधिक अवसर है। मैं चुनाव नहीं करना चाहती, अगर मुझे सभी का समर्थन करने का मौका मिले, तो मैं सभी का समर्थन करना चाहती हूं।”
भारत खिताब से चूका
मिस वर्ल्ड 2025 में भारत की तरफ से शामिल रहीं नंदिनी गुप्ता ने शानदार टक्कर दिया। खिताब के बहुत करीब आकर नंदिनी अंतिम 8 की सूची में जगह बनाने से चूक गई। अभी तक भारत छह बार मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम कर चुका है।