कल आएगी Ladli Behna Yojana की 23वीं किस्त

Ladli Behna Yojana : 10 तारीख को आने वाली लाड़ली बहना की किस्त अप्रैल 2025 को तय समय से ज्यादा लेट हो गई है। वहीं सीएम मोहन यादन ने कहा है कि 16 अप्रैल 2025 को हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Ladli Behna Yojana : उज्जवल प्रदेश डेस्क. 10 तारीख को आने वाली लाड़ली बहना की किस्त अप्रैल 2025 को तय समय से ज्यादा लेट हो गई है। वहीं सीएम मोहन यादन ने कहा है कि 16 अप्रैल 2025 को हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। वहीं किस्त की देरी पर कांग्रेस ने सवाल उठाए तो वहीं, बीच में बने असमंजस के हालात ने प्रदेश के लगभग सवा करोड़ लाडली बहनों को भी मायूस करना शुरु कर दिया।

16 अप्रैल 2025 मंडला जिले ग्राम टिकरवारा में राशि वितरित की जाएगी

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘ मप्र की खुशहाल बहनें, समृद्ध मध्य प्रदेश… नारी सशक्तीकरण का पर्याय बनी लाड़ली बहना योजना की आगामी 23वीं किस्त ग्राम टिकरवारा, जिला मंडला से बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की कर दी जाएगी।

1100 बेटियों का सामूहिक विवाह होगा

महिला बाल विकास के विभागीय अफसरों ने बताया, कि 16 अप्रैल दिन बुधवार को एमपी के मंडला जिले के तहत आने वाले टिकरावारा गांव में 1100 बेटियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। कार्यक्रम के बीच ही सीएम मोहन प्रदेश की सभी लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त की रकम भी बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे।

कलेक्टर ने दी जानकारी

आपको बता दें कि इस संबंध में मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने योजना की जानकारी दी है। वहीं, बीजेपी नेताओं का कहना है कि हर माह किस्त समय पर दी जाती रही है, लेकिन इस बार 16 तारीख को होने वाले कार्यक्रम के चलते राशि वितरण की तारीख में फेरबदल किया गया है। वहीं नई निर्धारित तारीख को सीएम मोहन बहनों के खातों में योजना की रकम ट्रांसफर करेंगे।

इसके पहले भी लेट आई है योजना की राशि

बता दें कि यह पहली बार नहीं, जब लाड़ली बहना योजना की किस्त ट्रांसफर करने में राज्य सरकार की तरफ से देरी की गई हो, इससे पहले भी कई बार त्योहारों का हवाला देकर किस्त की राशि मिलने में देरी की गई है। लाड़ली बहना योजना से एक और खबर सामने आई है कि इस योजना के तहत दिया जा रहा 1250 रूपए की सहायता राशि को 3 हजार रूपए प्रति माह तक बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button