व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाले  गिरफ्तार पांचों आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल

Khirkiya News: खिरकिया. बुधवार सुबह कृषि उपज मंडी प्रांगण में हथियारबंद बदमाशों द्वारा मचाए गए तांडव में गिरफ्तार पांच आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट ने जेल भेज दिया।

Khirkiya News: खिरकिया. बुधवार सुबह कृषि उपज मंडी प्रांगण में हथियारबंद बदमाशों द्वारा मचाए गए तांडव में गिरफ्तार पांच आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट ने जेल भेज दिया।एसडीओपी उदयभान सिंह बागरी ने बताया कि इस मामले में सभी आरोपियों पर धारा 307, 323, 325, 294, 147, 148, 149 तथा एससी एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया जा चुका है।

मामले में अभी तक जिन पांच आरोपियों जगदीश बंजारा, मुकेश बंजारा, विनोद बंजारा,नाथूराम बंजारा तथा चंदू बंजारा सभी निवासी गड़बड़ी जिला खण्डवा को शुक्रवार को हरदा में कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के बाद आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा।

साथ ही घटना के पीछे सम्मिलित लोगों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।उन्होंने आश्वस्त किया कि कुछ ही दिनों में सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही होगी।उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात को हम्मालों और ग्राम गड़बड़ी के लोगों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ था। जिसके बाद बुधवार सुबह गड़बड़ी ग्राम के लगभग 50-60 लोग हथियारबंद होकर मंडी प्रांगण में आए और उन्होंने तालिबानी स्टाइल में हम्मालों के साथ मारपीट की।

इस बीच वहां मौजूद पत्रकार पंकज तंवर के छोटे भाई व युवा व्यवसायी प्रवीण उर्फ बब्बू तंवर पर उन बदमाशों ने बेरहमी से हमला किया।जिससे प्रवीण तंवर के पैर की हड्डी टूट गई तथा सिर में भी गहरी चोट आई।उनका उपचार हरदा के अस्पताल में चल रहा है।

इस बात से आक्रोशित शहरवासियों ने भी गुरुवार को प्रशासन को ज्ञापन देकर बदमाशों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की थी।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button