श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए Badrinath Dham के कपाट, बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु
Badrinath Dham: आज सुबह छह बजे बदरीनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। वहीं, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई।।

Badrinath Dham: उज्ज्वल प्रदेश, बदरीनाथ. बदरीनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह छह बजे रवि पुष्य लग्न में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलते ही धाम जय बदरी विशाल के जयकारों की गूंज से गूंज उठा। वहीं, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा हुई। बदरीनाथ के कपाट खुलने पर यहां छह माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन के लिए देश-विदेश के श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं। धाम में 10,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं।
40 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया बदरीनाथ मंदिर
कपाटोद्धघाटन के लिए बदरीनाथ मंदिर को 40 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। देर शाम तक भी मंदिर के सिंहद्वार के शीर्ष भाग पर फूलों की सजावट का काम जारी रहा।
यहां से देखें विडियों..
ब्रह्म मुहूर्त में वैदिक मंत्रों की गूंज, देवताओं की उपस्थिति, और भक्तों के जयघोष के साथ जगत के पालनहार श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सभी भक्तों के लिए विधिवत रूप से खोल दिए गए हैं।
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय, जय बद्री विशाल ⛰️ pic.twitter.com/ImE8PY8qBu
— Akanksha Parmar (@iAkankshaP) May 4, 2025
पॉलीथिन मुक्त होगी बदरीनाथ धाम की यात्रा
चमोली जिला प्रशासन ने इस वर्ष बदरीनाथ की तीर्थयात्रा को पॉलीथिन मुक्त रखने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने धाम और यात्रा पड़ावों पर स्थित होटल व ढाबा संचालकों को पॉलीथिन का उपयोग कम से कम करने का आग्रह किया है।
उन्होंने प्रतिष्ठानों को साफ-सुथरा करने के लिए कहा है। कर्णप्रयााग, गौचर, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, ज्योतिर्मठ, गोविंदघाट और पांडुकेश्वर के होटलों के संचालकों को अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट चस्पा करने और फायर सिलिंडर रखने के निर्देश दिए हैं।