चलती बस से गुटखा थूकने लगा ड्राइवर, ट्रेलर से टकराई; 4 यात्रियों की मौत, कई घायलों की हालत गंभीर

कोटा
कोटा जिले के सिमलिया थाना इलाके में नेशनल हाईवे 27 पर मंगलवार की अहले सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां स्लीपर कोच की एक बस आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है। घटना के समय बस में सवार कई यात्री सो रहे थे। यह बस गुजरात से उत्तर प्रदेश की तरफ जा रही थी। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया।

50 से अधिक लोग सवार थे बस में
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य की स्लीपर कोच बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। ये बस कराडिया पेट्रोल पंप के नजदीक सड़क हादसे का शिकार हुई। जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही और एक की कोटा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है। वहीं घटना की सूचना के बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

गुटखा थूकते समय बिगड़ा बस का संतुलन
मौके पर पहुंची पुलिस और बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि सिमलिया टोल प्लाजा क्रॉस करने के बाद बस रूकी थी और बस चालक ने गुटका भी खाया था। जैसे ही बस रवाना हुई अचानक बस चालक ने गुटका थूकने के दौरान आगे चल रहे ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की। जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस का एक हिस्सा ट्रेलर के पिछले हिस्से से जा टकराया। पुलिस का कहना है कि बस में 3 चालक मौजूद थे। जिनमें से दो की मौत हो गई और जो बस चला रहा था वह मौके से फरार हो गया है।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
बस हादसे में घायल यात्रियो में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। एक यात्री का कहना है कि बस में सवार कई यात्री सो रहे थे। जिस वजह से यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और यह बस हादसे का शिकार हो गई। जिस जगह से बस क्षतिग्रस्त हुई उस जगह पर कई यात्री फंस गए जिनको काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। चिकित्सकों का कहना है कि कई यात्रियों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। जिनको बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button