Bhopal News: मध्यप्रदेश में 2 फरवरी से ठंड का असर फिर बढ़ेगा, रात का पारा 3 डिग्री तक लुढ़केगा

Bhopal News: मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव है और ठंड कम पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भोपाल समेत कई शहरों का मौसम फिर बदलने वाला है। 

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव है और ठंड कम पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भोपाल समेत कई शहरों का मौसम फिर बदलने वाला है।  पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर मावठा गिरेगा। वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से ग्वालियर-उज्जैन संभाग में बारिश का अलर्ट भी है। इससे पहले कड़ाके की सर्दी से राहत है। 2 फरवरी से ठंड बढ़ने की संभावना है।

इन जिलों होगी हल्की बारिश

आज के मौसम की बात करें तो दिन और रात में तेज ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। पारे में बढ़ोतरी भी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, 2 फरवरी को उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में हल्की बारिश हो सकती है। इसी दिन से प्रदेश में ठंड भी बढ़ेगी। इससे दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।

इन जिलों में सबसे ज्यादा तापमान

पिछले 2 दिनों से प्रदेश में धूप तीखी होने से कई शहरों में दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है। बुधवार को पारा 31 डिग्री के पार पहुंच गया। मंडला में सबसे ज्यादा 32 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, बैतूल, नर्मदापुरम, रतलाम, उज्जैन, सिवनी में पारा 31 डिग्री या इससे अधिक रहा। इसी तरह भोपाल, धार, गुना, इंदौर, खरगोन, सागर में तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

इस वजह से बदलेगा मौसम

1 और 3 फरवरी को दो नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहे हैं। जिससे प्रदेश का पश्चिमी-उत्तरी हिस्सा भी प्रभावित रहेगा। इसलिए बारिश होने की संभावना है। पश्चिम-उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर 278 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से जेट स्ट्रीम हवाएं भी बह रही हैं। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है।

2 दिन ऐसा रहेगा मौसम

  • 30 जनवरी: दिन और रात में तेज सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी। पारे में बढ़ोतरी भी हो सकती है।
  • 31 फरवरी: इस दिन भी ऐसा ही मौसम रहेगा। कहीं-कहीं बादल भी छा सकते हैं।

धूप तीखी हुई, कई शहरों में पारा 31 डिग्री पार धूप तीखी होने से प्रदेश के कई शहरों में बुधवार को दिन में गर्मी का एहसास हुआ। इससे पारा 31 डिग्री के पार पहुंच गया। मंडला में सबसे ज्यादा 32 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, बैतूल, नर्मदापुरम, रतलाम, उज्जैन, सिवनी में पारा 31 डिग्री या इससे अधिक रहा।

इसी तरह भोपाल, धार, गुना, इंदौर, खरगोन, सागर में तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।इससे पहले मंगलवार-बुधवार की रात में भी पारे में बढ़ोतरी देखने को मिली। कुछ शहरों में 10 डिग्री से कम रहा। इनमें भोपाल, जबलपुर, कल्याणपुर, उमरिया, देवरा, राजगढ़, खजुराहो, अमरकंटक, चित्रकूट, मंडला, रायसेन, रीवा, दमोह और टीकमगढ़ शामिल हैं।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button