World Test चैंपियनशिप का Final भारत में नहीं, इंग्लैंड मे होगा Match

World Test Championship के फाइनल को भारत के होस्ट करने की इच्छा को तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। आईसीसी अगले तीन संस्करण के लिए इंग्लैंड को ही होस्टिंग राइट्स देने का मन बना चुका है।

World Test Championship: नई दिल्ली. भारत ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मैच (Final Match) को होस्ट करने की इच्छा जताई थी। मगर भारत की उम्मीदों को अब तगड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, रिपोर्ट्स हैं कि आईसीसी अगले तीन संस्करण के लिए इंग्लैंड (England) को (In) ही आयोजन (Held) के होस्टिंग राइट्स देने का मन बना चुका है। इसा अधिकारिक ऐलान आईसीसी जुलाई में होने वाले वार्षिक सम्मेलन में कर सकता है।

बता दें, अभी तक WTC के तीन फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड ने ही की है। तीसरा फाइनल इस समय क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इससे पहले भारत ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में ही WTC का फाइनल खेला था।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) एक समझौते को अंतिम रूप देने के लिए तैयार है, जो उसे 2031 तक चलने वाले अगले तीन संस्करणों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल की मेजबानी करने की अनुमति देगा। द टेलीग्राफ के अनुसार, आईसीसी से जुलाई में होने वाले अपने वार्षिक सम्मेलन में इंग्लैंड के मेजबानी अधिकारों की पुष्टि करने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ईसीबी को आईसीसी से मौखिक पुष्टि मिल चुकी है। भारत ने डब्ल्यूटीसी फाइनल की मेजबानी में रुचि दिखाई थी और इस मामले पर हाल ही में आईसीसी की कई बैठकों में चर्चा हुई थी। हालांकि, न्यूट्रल टेस्ट मैचों के लिए भी बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करने की अपनी क्षमता के लिए प्रसिद्ध इंग्लैंड पसंदीदा विकल्प के रूप में उभरा है।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी WTC 2025 के फाइनल में मैदान पर क्रिकेट प्रेमियों की खूब भीड़ उमड़ी है। इस नए समझौते के साथ, इंग्लैंड WTC के पहले छह फाइनल की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इंग्लैंड में WTC फाइनल कराने की कई वजह है। एक तो मेजबान टीम के फाइनल में ना होने के बावजूद फैंस मैदान पर मैच देखने पहुंचते हैं। इसके अलावा जून की विंडो में मेजबानी के लिए इंग्लैंड से बेहतर मौसम कहीं नहीं है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button