आयोजित हुआ जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यो का प्रथम सम्मेलन

श्री बलवन्त पटेल अध्यक्ष एवं श्रीमती सुमन वर्मा बनी उपाध्यक्ष राजेन्द्र पटीदार
बड़वानी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा प्राधिकृत अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा की उपस्थिति में जिला पंचायत बड़वानी के नवनिर्वाचित सदस्यो का प्रथम सम्मेलन शुक्रवार को जिला पंचायत सभागृह बड़वानी में आयोजित किया गया । इस प्रथम सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का भी निर्वाचन हुआ ।

श्री बलवन्तसिंह पटेल बने अध्यक्ष
जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु श्री बलवन्तसिंह पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती कविता आर्य को 4 मतो से पराजित किया । श्री बलवन्तसिंह पटेल को 9 मत एवं श्रीमती कविता आर्य को 5 मत प्राप्त हुये है। इस प्रकार श्री बलवन्तसिंह पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित किये गये ।
 
श्रीमती सुमन वर्मा बनी उपाध्यक्ष
जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेतु श्रीमती सुमन वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती अमृता यादव को 6 मतो से पराजित किया । श्रीमती सुमन वर्मा को 10 मत एवं श्रीमती अमृता यादव को 4 मत प्राप्त हुये है। इस प्रकार श्रीमती सुमन वर्मा जिला पंचायत उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित की गई ।

कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी ने विजेताओं को वितरित किये प्रमाण पत्र
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा प्राधिकृत अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने प्रथम सम्मेलन के दौरान अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर विजेता उम्मीदवारो को निर्वाचित प्रमाण पत्र वितरित किया ।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button