दूल्हे ने अपनी बारात पकड़ने लगा दी दौड़, देखें Viral Video

Viral Video: एक दूल्हा ट्रैफिक की वजह से जाम में फंस जाता है और उसकी बारात आगे निकल जाती है। ऐसे में वह दूल्हा अपनी बारात को पकड़ने के लिए जाम में दौड़कर अपनी बारात को पकड़ता है।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े हुए कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक दूल्हा ट्रैफिक की वजह से जाम में फंस जाता है और उसकी बारात आगे निकल जाती है। ऐसे में वह दूल्हा अपनी बारात को पकड़ने के लिए जाम में दौड़कर अपनी बारात को पकड़ता है।

वैसे हम बात करें चाहे वह दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai) या फिर बेंगलुरु (Bengaluru) की करें, यहां पर सभी भयंकर ट्रैफिक जाम लगा रहता है, लेकिन यदि इसी ट्रैफिक में कोई दूल्हा अपनी ही शादी की बारात से छूट जाए तो? यकीनन हैरानी होना तो लाजिमी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बिल्कुल ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जिसे देखकर कुछ यूजर्स जहां हमदर्दी जता रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स जमकर मौज ले रहे हैं।

दूल्हे की भागते देख हंसी से लोटपोट हुआ सोशल मीडिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के एक अकाउंट Shaurya Dawar ने 24 जनवरी को इस मजेदार वीडियो को शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि, इस घटना की सही तारीख और स्थान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वीडियो में दूल्हे को पूरी शादी की पोशाक में देखा जा सकता है, जो भारी ट्रैफिक में अपनी बारात तक पहुंचने के लिए पैदल दौड़ रहा है।

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “आप 30 के हो चुके हैं, शादी का यह पहला और आखिरी मौका है, लेकिन ट्रैफिक इतना भयंकर है कि आपको लगने लगता है कि शायद ब्रह्मांड आपको संकेत दे रहा है- भाई, सिंगल रह, सुरक्षित रहेगा।”

यहां देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaurya Dawar (@shourrya23)

मीम्स की हुई बरसात

वायरल हो रहे वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं और कई मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सोचो, खुद की शादी में ही छूट जाओ…भाई ने रिजेक्शन का नया लेवल अनलॉक कर दिया।” वहीं, एक अन्य ने मजाक में कहा, “शायद बारात वालों ने उसकी कमिटमेंट टेस्ट करने के लिए ऐसा किया- अगर मंडप तक पहुंच गया तो दुल्हन डिजर्व करता है।”

‘शादी से पहले ही हो गया सब्र का इम्तिहान’

किसी ने लिखा, “यह इसलिए होता है जब आप शादी में दुल्हन वालों की साइड नहीं लेते…उन्हें बारात की भीड़ में धक्के खाने नहीं पड़ते।” एक यूजर ने मजाक में कहा, “भाई सच में अपनी लाइफ के अगले फेज में वॉक कर गया।” एक अन्य ने चुटकी लेते हुए लिखा, “अब ये शादी से पहले सब्र का असली टेस्ट है।” इस अजीबोगरीब लेकिन मजेदार घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button