हनीट्रैप में फंसे जवान ने आईएसआई की महिला एजेंट को मिसाइल परीक्षण की सूचना भेजी थी

जयपुर
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट के जाल में फंसे सेना के एक जवान ने पोकरण में मिसाइल के परीक्षण का वीडियो और इससे जुड़ा ब्यौरा भेजा था। जोधपुर में तैनात जवान को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया है। उत्तराखंड में रूड़की निवासी 24 वर्षीय जवान प्रदीप कुमार पाक की महिला एजेंट के हनीट्रैप में फंसा था। महिला ने खुद को मध्यप्रदेश की रहने वाली बताते हुए भारतीय सेना में गनर के रूप में कार्यरत जवान प्रदीप को अपने जाल में फंसाया था ।

सूत्रों के अनुसार जवान से अब तक हुई पूछताछ में सामने आया कि उसने मिसाइल से जुड़ी सभी जानकारियां इंटरनेट मीडिया के माध्यम से महिला एजेंट को भेजी थी। उसने अपने साथियों की भी महिला से जान-पहचान करवाई थी। हालांकि उसका कोई साथी महिला के जाल में नहीं फंसा था। लेकिन फिर भी इंटेलिजेंस ने सभी के मोबाइल फोन जब्त किए हैं। करीब तीन साल पहले सेना में भर्ती हुए प्रदीप की महिला एजेंट से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। करीब सात महीने से दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत और वीडियो कॉल होती थी। जवान को फंसाने के बाद महिला एजेंट ने उससे सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी, नक्शे और सीमावर्ती इलाकों की जानकारी मंगवाई थी। जोधपुर में तैनात जवान अपनी यूनिट के अभ्यास और अन्य कार्यक्रमों का वीडियो भी महिला एजेंट को भेजता था।

कई दिनों से रखी जा रही थी नजर
शक होने के बाद इंटलिजेंस एजेंसियां प्रदीप पर कई दिनों से नजर रख रही थी। महिला एजेंट के हनीट्रैप में फंसने की सूचना पुख्ता होने पर 18 मई को प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया था। जोधपुर से जयपुर जाकर पूछताछ की जा रही है। सेना और राजस्थान इंटेलिजेंस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। राजस्थान के इंटेलिजेंस महानिदेशक उमेश मिश्रा पूछताछ की निगरानी कर रहे हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button