The Kerala Story का दूसरे दिन भी दबदबा, फिल्म कर रही बंपर कमाई

The Kerala Story Collection: द केरल स्टोरी को रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं। फिल्म ने शनिवार को जबरदस्त कलेक्शन किया है। विपुल शाह प्रोडक्शन ने ट्रेड पंडितों को हैरत में डाल दिया है।

The Kerala Story Collection: द केरल स्टोरी को रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं। फिल्म ने शनिवार को जबरदस्त कलेक्शन किया है। विपुल शाह प्रोडक्शन ने ट्रेड पंडितों को हैरत में डाल दिया है। जिन भी लोगों को ये फिल्म प्रोपेगेंडा लग रही थी, फिल्म की टीम ने उन्हें करारा जवाब दिया है। ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आई है। दूसरे दिन की कमाई में लगभग 50 प्रतिशत का उछाल आया है। आइए जानते हैं कि की अदा शर्मा की फिल्म ने दो दिन में कुल कितनी कमाई की है।

वीकेंड पर द केरल स्टोरी का दबदबा

सुदीप्तो सेन की द केरल स्टोरी ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 8.03 करोड़ का कलेक्शन कर सबको हैरान कर दिया था। पहले इस फिल्म को देश में एक धर्म विशेष के लिए नफरत फैलाने वाली फिल्म बताया गया और लोगों ने इसे बैन करने के लिए कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था। कुछ लोगों ने द केरल स्टोरी को प्रोपेगेंडा फिल्म बताना शुरू कर दिया। जितना ज्यादा इस फिल्म को लेकर विवाद बढ़ रहा है, उतना ही ज्यादा दर्शकों फिल्म देखने का एक्साइटमेंट साफ दिखाई दे रहा है।

दूसरे दिन भी की शानदार कमाई

दूसरे दिन भी फिल्म ने छलांग लगाते हुए लगभग 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से फिल्म ने दो दिनों में कुछ 20.53 करोड़ की कमाई कर ली है। अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रविवार को और भी ज्यादा बिजनेस कर सकती है। फिल्म वर्ल्ड ऑफ माउथ पर भी चल रही है। वहीं शनिवार को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने द केरल स्टोरी को अपने प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। इसके पीछे उन्होंने ये वजह बताई थी कि ये फिल्म समाज को जगाने का काम कर रही है, खासकर लड़कियों को इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए।

Bollywood News :नेहा मलिक ने इंटरनेट पर लगाई आग, बोल्डनेस की सारी हदें की पार

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button