जिला अस्पताल से बदमाश आक्सीजन सप्लाई करने वाले पाइप को काट ले गए, मचा हड़कंप, अलार्म सुनकर डाॅक्टर पहुंचे

राजगढ़
जिला अस्पताल के एसएनसीयू यानि की नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में उस समय हड़कंप मच गया, जब बदमाश आक्सीजन सप्लाई करने वाले पाइप को काट ले गए।जिसके कारण एसएनसीयू में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई। ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर मौजूद 11 बच्चों की सांसें आफत में आ गई थी। अलार्म बजने के बाद टीम पहुंची व वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सिलिंडरों से तत्काल ऑक्सीजन सप्लाई चालू की।

जानकारी के मुताबिक राजगढ़ जिला चिकित्सालय परिसर में ही एसएनसीयू वार्ड है। इसमें नवजात बच्चों को तकलीफ होने पर रखा जाता है।
ऐसे में वार्ड में 23 बच्चों को भर्ती कर रखा था। वार्ड में पीएम रूम के समीप लगे ऑक्सीजन प्लांट से पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई की जाती है।
मंगलवार-बुधवार रात को अस्पताल में कुल 23 बच्चे भर्ती थे। कुछ का स्वास्थ्य अधिक खराब होने के कारण 11 बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रख रखा था।
इसी के तहत प्लांट से वार्ड तक बकायदा पाइप के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही थी। रात में अज्ञात बदमाश प्लांट के नजदीक से ही करीब 10 -15 फीट लंबा पाइप काट ले गए। बदमाशों द्वारा पाइप काटने के कारण एसएनसीयू वार्ड में सप्लाई बंद हो गई। सप्लाई बंद होने के कारण बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित होने लगा था।
जांच में सामने आया कि बदमाशों ने सुरक्षा के लिए लगाई गई लोहे की जाली को काटकर परिसर में प्रवेश किया था।

सप्लाई बंद होने पर रोये बच्चे, अलार्म ने किया अलर्ट
पाइप चोरी होने के कारण जैसे ही ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हुई तो बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने लगा।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक साथ सभी बच्चों के रोने के कारण लगा कि कुछ हुआ है। उधर सप्लाई बंद होने के कारण अस्पताल प्रबंधन को अलर्ट करने वाला अलार्म भी बज उठा। अलार्म बजने के कारण खतरे को भांपते हुए एसएनसीयू के डाॅक्टर सहित टीम आनन-फानन में वार्ड में जा पहुंची व हालाताें को नियंत्रण में लिया गया।

विकल्प के लिए रखे थे सिलिंडर, वाल्‍व चालू किये
वाल्व चालू करने के साथ ही ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो गई व बच्चे सामान्य स्थिति में आ गए। खास बात यह है कि यहां पर टीम द्वारा खतरों से बचने के लिए विकल्प के रूप में सिलिंडर रख रखे हैं, जिनके वाल्व चालू करने पर आक्सीजन को प्रोपर पलंगों पर मौजूद बच्चों तक पहुंचा दिया जाता है। बुधवार को अल सुबह भी वही किया।

आए दिन हो रही चोरियां पाइपों की चोरियां
ऐसा नहीं है कि जिला अस्पताल में पहली बार चोरी हुई है, बल्कि इसके पहले भी कई बार चोरियां हो चुकी है। हाल ही में 20 दिन पहले 28 नवंबर को भी बदमाश इसी ऑक्सीजन प्लांट से कापर वायर चुरा ले गए थे। उस समय प्लांट से नवीन भवन के लिए पाइप डाला गया था जो पाइप डालकर तैयार किया था उसे बदमाश रात को चुरा ले गए थे। हालांकि उस पाइप में फिलहाल ऑक्सीजन सप्लाई चालू नहीं की थी, लेकिन इस बार जो पाइप चुराया उसमें सप्लाई चालू थी, जिसके कारण बच्चों को दिक्कत आई!

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button