ड्रामा क्वीन गाने पर धमाल मचा रही थी महिला, दादी की अदाओं ने कर दिया कमाल, देखें Viral Video
Viral Video: वीडियो में मुंबई की एक महिला ने अपने भाई के संगीत में डांस परफॉरमेंस देकर इंटरनेट पर लोगों को खूब एंटरटेन किया। क्योंकि यह डांस परफॉर्मेंस एक दिल को छू लेने वाले सरप्राइज के साथ खत्म हुआ।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया पर शादी के सभी फंक्शन और रस्मों के वीडियो अक्सर वायरल हो जाते हैं। इन फंक्शनों में संगीत, मेंहदी, हल्दी पर लोग खूब सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे ही एक संगीत नाइट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में मुंबई की एक महिला ने अपने भाई के संगीत में डांस परफॉरमेंस देकर इंटरनेट पर लोगों को खूब एंटरटेन किया। क्योंकि यह डांस परफॉर्मेंस एक दिल को छू लेने वाले सरप्राइज के साथ खत्म हुआ।
वायरल हो रहा वीडियो पेशे से कंटेंट क्रिएटर राजवी गांधी (@rxjvee) ने इंस्टाग्राम के अकाउंट से शेयर किया जा रहा है। राजवी गांधी अपने डांस परफॉरमेंस से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है, इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा है, “अंत में सरप्राइज का इंतज़ार करें,” जिसमें राजवी स्टेज पर मशहूर गाने ड्रामा क्वीन पर डांस करती नज़र आ रही हैं। जैसे ही म्यूजिक बीच में रुकता है, असली सरप्राइज सामने आता है – उनकी दादी स्टेज पर आती हैं और श्रीदेवी के मशहूर गाने हवा हवाई पर उनके साथ डांस करने लगती हैं।
देखें Viral Video
View this post on Instagram
राजवी और उनकी दादी की साथ में ये परफॉर्मेंस गर्मजोशी भरे आलिंगन के साथ खत्म होती हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “शायद संगीत की रात का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस!! मेरी प्यारी ने मेरे परफॉर्मेंस में शामिल होकर एक आश्चर्यजनक उपस्थिति दर्ज कराई।” वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए।