महिलाओं के लिए वरदान है ये Government Yojana, जन्म से लेकर बुढ़ापे तक का है सहारा
Government Yojana: केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लेकर स्टैंड-अप योजना महिलाओं के लिये वरदान साबित हो रही हैं। ये वह योजनायें हैं जो जन्म से लेकर बुढ़ापे तक का साथी हैं।

Government Yojana : उज्जवल प्रदेश डेस्क. केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लेकर स्टैंड-अप योजना महिलाओं के लिये वरदान साबित हो रही हैं। ये वह योजनायें हैं जो जन्म से लेकर बुढ़ापे तक का साथी हैं। वैसे तो नारी माता शक्ति का रूप है। उनकी क्षमता पर कभी कोई शंका नहीं कर सकता। इन योजनाओं से हमारी मदद सरकार की तरफ से चलाई जा रही कई योजनाएं कर सकती हैं। जन्म से लेकर बुढ़ापे तक हर कदम ये योजनाएं हमारा साथ निभाती हैं।
जीवन में अहम साबित होगी ये
बड़ी बात ये है कि चाहे मां के रूप में किसी नन्ही जान को धरती पर लाना हो या उनमें बचत कर बिटिया का भविष्य सुरक्षित करना हो। केन्द्र सरकार की यह कल्याणकारी योजनाएं हमारे बहुत काम आ सकती हैं।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना किसी से कम नहीं
बता दें कि देश में गर्भवती महिलाओं के ध्यान रखने के लिए मातृ वंदना योजना को 2017 में शुरू किया गया। इस योजना में महिलाओं को 5000 रुपये मिलते हैं, जो दो बार में आते हैं। यह एक ऐसी योजना क्या है, इसके लिए आवेदन कैसे करें?
सुकन्या समृद्धि योजना वरदान है महिलाओं के लिये
2015 में मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी । इसके अंतर्गत बेटी की पढ़ाई या शादी जैसे बड़े खर्चों का इंतजाम करने के लिए शुरुआत से ही बचत कर सकते हैं। खाते में 250 रुपये महीने के हिसाब से जमा करा सकते हैं, जिस पर सरकार बेहतर ब्याज देती है। वहीं इस योजना में हर महीने 1000 रुपये भी जमा करते हैं तो 21 साल के बाद बेटी के खाते में 5,54, 612 रुपये हो जाएंगे। देश में 4।3 करोड़ से ज्यादा खाते हैं।
पीएम उज्ज्वला योजना है सबका साथी
हमारे देश में लाखों परिवारों को स्वच्छ ईंधन न मिल पाने की वजह से दो समय का खाना बनाने के लिए भी चूल्हे के धुएं में अपनी आंखें पहले जलानी पड़ती थी। लेकिन अब इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लॉन्च की गई। इस योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को फ्री एलजीपी गैस कनेक्शन दिया जा चुका है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना दे रही व्यापार को बढ़ावा
महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने में सबसे ज्यादा मदद करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बहुत ही मदद कर रही है। बता दें कि 2015 में लॉन्च हुई इस योजना की 68 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं। इसके अंतर्गत 50,000 से 20 लाख रुपये तक का ऋण मिल सकता है। महिलाओं को ब्याज में अलग से छूट भी सरकार द्वारा दी जाती है।
पीएम आवास योजना-ग्रामीणों को देती है स्वयं का घर
बता दें कि देशभर में करोड़ों बेघर या कच्चे मकानों में रहने को मजबूर परिवारों के लिए पीएम आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) उनके लिये वरदान साबित हो रही है। वहीं इस योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। PMAY(G) के तहत 73 फीसदी लाभार्थी महिलाएं ही हैं।
स्टैंड-अप योजना, 10 लाख से एक करोड़ तक का लोन लें
केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है। इसके अंतर्गत बैंक से 10 लाख से एक करोड़ तक का लोन मिल सकता है। यह योजना क्या है, आप स्टैंड-अप योजना पर क्लिक करके जान सकते हैं।