तीन मौके जब कोहली ने खेली मैच जिताऊ पारी तो साथी ने उठाया कंधे पर

नई दिल्ली
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने मेलबर्न में अपने T20I करियर की बेस्ट पारी खेल कर टीम इंडिया को असंभव दिख रही मैच में 4 विकेट से जीत दिला दी। जैसे ही अश्विन ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया सभी भारतीय खिलाड़ी डग-आउट से कोहली की तरफ दौड़ पड़े।

इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा को वह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने विराट कोहली को कंधे पर उठा लिया था और उन्हें घुमाने लगे थे। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है जब विराट को उनके साथी खिलाड़ी ने इस तरह से कंधे पर उठाया है। इस मैच के अलावा पहले भी दो ऐसे मौके आए हैं जब विराट को यूं उठाया गया था। एक बार युवराज सिंह ने तो दूसरी बार हरभजन सिंह ने उन्हें कंधे पर उठाया था।

2014 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज ने किया था ये काम
2014 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी जिसके बाद युवराज सिंह ने उन्हें खुशी से कंधे पर उठाया था। मेलबर्न में रोहित शर्मा के उन्हें कंधे पर उठाने के बाद युवराज का यह पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

2016 में हरभजन ने किया था ये काम
ठीक इसी तरह 2016 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद हरभजन सिंह ने भी उन्हें अपने कंधे पर उठा लिया था। मेलबर्न में खेली गई पारी से पहले कोहली की यह बेस्ट इनिंग थी। इस मैच में उन्होंने 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

कोहली ने मेलबर्न में खेली थी करियर बेस्ट पारी
मेलबर्न में खेला गया मैच टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच था। पाकिस्तान के खिलाफ इस हाईप्रोफाइल मैच में जीत जरूरी थी। भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य था जो उसने विराट की 82 रनों की पारी के दम पर आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button