Toll Tax Rule: एक्सप्रेसवे पर बढ़ा चार्ज, अब चुकाना होंगा इतना TAX

Toll Tax Rule: NHAI के इस कदम के बाद दिल्ली में सराय काले खां से मेरठ स्थित काशीपुर टोल प्लाजा तक कार, जीप और वैन समेत हल्की गाड़ियों को अब 155 रुपए के स्थान पर 160 रुपए टोल टैक्स का भुगतान करना होगा।

Delhi Meerut Expressway Toll Tax Rule: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. अगर आपका दिल्ली से मेरठ या मेरठ से दिल्ली आना-जाना लगा रहता है तो आपके लिए बड़ी खबर है. अब यह सफर आपको पहले के मुकाबले कुछ महंगा पड़ सकता है. क्योंकि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरफिरेल एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क के 5 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है. अब आपको इस एक्सप्रेसवे पर 250 रुपए तक का पेमेंट करना होगा. दरअसल, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से टोल टैक्स में इजाफा कर दिया गया है.

Also Read: बंद हो रहा है Google Pay, जानें किन पर होगा असर?

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के इस कदम के बाद अब फॉर व्हीलर्स व लाइट व्हीकल्स को 45 रुपए से लेकर 160 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. जबकि हैवी व्हीकल्स को 40 रुपए से लेकर 250 रुपे तक खर्च करने पड़ सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोल शुल्क दूसरी के आधार पर तय किया जाता है. मौजूदा समय में NHAI 135 किमी लंबे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर 2.19 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स लेता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी दिल्ली से गाजियाबाद के सफर से लिए कोई ट्रैफिक टोल नहीं चुकाना होता है. एनएचएआई के अधिकारियों की मानें तो टोल टैक्स के नए रेट एक अप्रैल से लागू होने थे, लेकिन लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इसको कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था.

NHAI के इस कदम के बाद दिल्ली में सराय काले खां से मेरठ स्थित काशीपुर टोल प्लाजा तक कार, जीप और वैन समेत हल्की गाड़ियों को अब 155 रुपए के स्थान पर 160 रुपए टोल टैक्स का भुगतान करना होगा. लगभग 82 किलोमीटर की इस दूरी के लिए बस, एलएमवी और मालवाहक वाहन को टोल टैक्स के रूप में 250 रुपए का भुगतान करना होगा.

https://www.ujjwalpradesh.com/utility/your-money-will-not-be-charged-on-toll-tax-on-these-occasions-everyone-should-know/

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button