देश की टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटी: जानें एडमिशन प्रक्रिया, फीस और खास बातें

Top 10 Central Universities of Country: देश की टॉप 10 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए हर साल लाखों छात्र आवेदन करते हैं। CUET-UG स्कोर के आधार पर इन यूनिवर्सिटीज में दाखिला लिया जा सकता है। इस लेख में जानें इन यूनिवर्सिटीज की खासियत, एडमिशन प्रक्रिया, फीस स्ट्रक्चर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

Top 10 Central Universities of Country: उज्जवल प्रदेश डेस्क. बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र अपने करियर को लेकर गंभीर हो जाते हैं। ऐसे में सही विश्वविद्यालय का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण होता है। भारत में 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से कुछ को बेहतरीन शिक्षा और उच्च गुणवत्ता वाले कोर्स के लिए जाना जाता है। इन विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट्स (CUET-UG) का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से छात्र विभिन्न विश्वविद्यालयों में दाखिला पा सकते हैं।

आइए जानते हैं भारत की शीर्ष 10 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के बारे में…

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), अलीगढ़

AMU भारत की प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक है, जिसकी स्थापना 1875 में हुई थी। इसकी NIRF 2024 रैंकिंग 9 है। यहाँ 117 से अधिक विभाग हैं और 59 अंडरग्रेजुएट कोर्स उपलब्ध हैं। CUET-UG स्कोर के आधार पर 15 कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है। AMU में सेल्फ-फाइनेंस कोर्स की फीस प्रति सेमेस्टर 20,000 से 40,000 रुपये तक होती है।

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी

1916 में स्थापित BHU भारत के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शामिल है। यहाँ 13 फैकल्टीज और 100 से अधिक डिपार्टमेंट्स हैं। CUET-UG स्कोर के आधार पर विभिन्न स्नातक कोर्स जैसे BA Hons, BSc Hons और BTech में प्रवेश लिया जा सकता है। BA Hons सोशल साइंसेज की तीन साल की कुल फीस 11,892 रुपये है।

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU), लखनऊ

BBAU में 18 डिपार्टमेंट्स हैं, जिनमें IT, एजुकेशन, लीगल स्टडीज और मीडिया एंड कम्युनिकेशन शामिल हैं। यहाँ CUET-UG स्कोर के आधार पर BTech, BBA, BSc, MA और PhD जैसे कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है। यहाँ BTech की कुल फीस 4.4 लाख रुपये है।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, प्रयागराज

1887 में स्थापित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी देश की सबसे पुरानी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से एक है। यहाँ CUET-UG स्कोर के आधार पर हिस्ट्री, जर्नलिज्म, म्यूजिक और सोशियोलॉजी जैसे कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है। BA की फीस 20,000 रुपये (वार्षिक) से शुरू होती है।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (CUSB), गया

2009 में स्थापित यह विश्वविद्यालय लाइफ साइंसेज, हेल्थ साइंसेज और सोशल साइंसेज में कोर्स प्रदान करता है। यहाँ BA LLB, BEd, और BScBEd जैसे कोर्स उपलब्ध हैं। BA LLB Hons की कुल फीस 1.42 लाख रुपये है।

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी

2016 में स्थापित इस विश्वविद्यालय में कॉमर्स, एजुकेशन और लाइफ साइंसेज के कोर्स उपलब्ध हैं। CUET-UG स्कोर के आधार पर BCom, BTech और BAJMC जैसे कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है। BTech की फीस 30,218 रुपये है।

इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी (IGNTU), अमरकंटक

IGNTU में 13 फैकल्टीज और 37 डिपार्टमेंट्स हैं। यहाँ विभिन्न UG, मास्टर्स और PhD प्रोग्राम उपलब्ध हैं। CUET-UG के आधार पर प्रवेश लिया जा सकता है। BA कोर्स की कुल फीस 10,200 रुपये से 15,150 रुपये के बीच होती है।

डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर

1946 में स्थापित इस विश्वविद्यालय में 11 फैकल्टीज हैं। यहाँ CUET-UG स्कोर के आधार पर विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन लिया जा सकता है। BPharm की फीस 33,620 रुपये और MA तथा MSc की फीस 4,800 रुपये है।

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGU), बिलासपुर

2009 में स्थापित GGU में 11 डिपार्टमेंट्स हैं। यहाँ इंग्लिश, जर्नलिज्म, सोशल वर्क और इंजीनियरिंग जैसे कोर्स उपलब्ध हैं। MSc कोर्स की फीस 11,500 रुपये से 27,700 रुपये तक होती है। BCA की पहले साल की फीस 68,350 रुपये है।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, अजमेर

2009 में स्थापित यह विश्वविद्यालय 12 स्कूल्स और 32 डिपार्टमेंट्स के साथ विभिन्न UG कोर्स प्रदान करता है। CUET-UG स्कोर के आधार पर दाखिला लिया जा सकता है। BSc कोर्स की वन-टाइम फीस 3,715 रुपये और MSc की ट्यूशन फीस 10,000 रुपये है।

भारत की शीर्ष केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला लेना हर छात्र का सपना होता है। CUET-UG स्कोर के आधार पर इन विश्वविद्यालयों में प्रवेश संभव है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने इच्छित कोर्स और फीस संरचना की पूरी जानकारी लें और समय पर आवेदन करें।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button