डुअल चैनल एबीएस वाली टॉप-5 नेकेड बाइक्स

Top 5 Naked Bikes: विश्व के सबसे बड़े दोपहिया वाहन बाजार में किफायती बाइक्स से लेकर लाखों की कीमत वाली लीटर क्लास मोरसाइकिलें उपलब्ध हैं।

Top 5 Naked Bikes: उज्जवल प्रदेश डेस्क, नई दिल्ली. विश्व के सबसे बड़े दोपहिया वाहन बाजार में किफायती बाइक्स से लेकर लाखों की कीमत वाली लीटर क्लास मोरसाइकिलें उपलब्ध हैं। हम आपके लिए समय-समय पर अपने सेगमेंट की बेस्ट बाइक्स की लिस्ट लेकर आते रहते हैं। आज के दिन हम डुअल चैनल एबीएस के साथ आने वाली टॉप-5 नेकेड बाइक्स (Top 5 Naked Bikes) की, जिनकी कीमत 2.5 लाख रुपये से कम है।

होंडा सीबी 300आर | Honda CB 300R

Honda CB 300R

डुअल चैनल एबीएस के साथ आने वाली टॉप-5 नेकेड बाइक्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर होंडा सीबी 300आर है। इसे 2.40 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो ये दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ आती है और इसमें डुअल-चैनल एबीएस है। इसका 286 सीसी, लिक्विड कूल्ड इंजन 30 बीएचपी की शक्ति और 27.5 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

केटीएम 250 ड्यूक | KTM 250 Duke

KTM 250 Duke

लिस्ट में चौथे नंबर पर हमने केटीएम 250 ड्यूक को रखा है। ग्राहक इसे 2.41 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। ब्रेकिंग के लिए इसे 320 मिमी फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस के साथ 240 मिमी रियर डिस्क मिलता है, जिसमें कॉर्नरिंग एबीएस और सुपरमोटो एबीएस शामिल हैं। इसका 248 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन 30 बीएचपी की पॉवर और 25 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 | TVS Apache RTR 310

TVS Apache RTR 310

नेकेड बाइक में टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 का कोई सानी नहीं है। आप इसे 2.49 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। डुअल-चैनल एबीएस के साथ ये 17 इंच के डुअल कंपाउंड अलॉय व्हील और सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ आती है। इसका 312 सीसी इंजन 35 बीएचपी की शक्ति और 28.7 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

यामहा एमटी 15 वी2 | Yamaha MT 15 V2

Yamaha MT 15 V2

डुअल चैनल एबीएस के साथ आने वाली इंडियन मार्केट की सबसे सस्ती नेकेड बाइक की लिस्ट में यामहा एमटी 15 वी2 पहले स्थान पर है। इसे मात्र 1.68 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर भोपाल में खरीदा जा सकता है। इसे ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 282 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर में डुअल-चैनल एबीएस के साथ 220 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है। यामहा एमटी 15 वी2 का 155 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन 18.14 बीएचपी की शक्ति और 14.1 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

बजाज पल्सर एनएस 400 जेड | Bajaj Pulsar NS 400Z

Bajaj Pulsar NS 400Z

लिस्ट में दूसरे नंबर पर हमने पॉपुलर पल्सर सीरीज की बाइक बजाज पल्सर एनएस 400 जेड को रखा है। इसे मात्र 1.85 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसे ब्रेकिंग के लिए 320 मिमी फ्रंट डिस्क और डुअल चैनल एबीएस के साथ 230 मिमी रियर डिस्क मिलता है। एनएस 400 जेड का 373 सीसी इंजन 39 बीएचपी की शक्ति और 35 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस पॉवरट्रेन यूनिट को डोमिनार से लिया गया है।

Automobile: 2025 में धमाका मचाएंगी ये कारें, 3 जनवरी से शुरू होगी Kia की बुकिंग

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button