Traffic Rules In Syllabus: अब प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाए जाएंगे यातायात के नियम

Traffic Rules In Syllabus: पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रकाशित वार्षिक पुस्तिका ने दुघटनाओं में होने वाली मौतों को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

Traffic Rules In Syllabus: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रकाशित वार्षिक पुस्तिका ने दुघटनाओं में होने वाली मौतों को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ा दी है। अब जुलाई से स्कूलों में यातायात जागरुकता के लिए पढ़ाई की जाएगी।

आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए है। इसमें कहा गया है कि पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थ्ज्ञान पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रकाशित पुस्तिका में बताया गया है कि दुर्घटनाओं से होंने वाली मौतों के बारे में बताया गया है।

यह चिंता का विषय है कि यातायात अनुशासन का पालन नहीं करने, सड़क दुर्घटना व उनसे होंने वाली मौतों की संख्या वृद्धि में बड़ा कारण है। सड़क पर परिवहन के दौरान सड़क उपयोगकर्ताओं को जीवन रक्ष्ज्ञा और सबकी सुरक्षा बनाए रखने के लिए यातायात शिक्षा, अभियांत्रिकी, यातायात प्रवर्तन, पीड़ित को चिकित्सा उपलब्ध कराने के स्वर्णिम सूत्र का उपयोग किया जाना जरुरी है।

ALSO READ

संबल भरत के तहत यातायात नियम संबंधी विषय भी शामिल किए गए है। जिसमें जुलाई माह में अन्य विषयों के साथ यातायात एवं सड़क सुरक्षा को भी बाल सभा की थीम पर शमिल कर निबंध, प्रश्नोत्तरी, नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुक किया जाए।

https://www.ujjwalpradesh.com/state/madhya-pradesh/bhopal/mp-news-two-wheeler-wear-helmet-otherwise-fine-rs-500/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button