दमदार लुक के साथ आ रही Triumph Scrambler 400 XC, जल्द लॉन्चिंग
Triumph Scrambler 400 XC का टीजर लॉन्च से पहले जारी कर दिया गया है। नई बाइक में दमदार इंजन, शानदार डिजाइन और ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के साथ कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Triumph Scrambler 400 XC: उज्जवल प्रदेश डेस्क. ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने स्क्रैम्बलर 400 XC का टीजर जारी किया है। यह बाइक 400X मॉडल से ज्यादा दमदार लुक, बेहतर सस्पेंशन और क्रॉस-स्पोक व्हील्स के साथ आएगी। इसमें 398cc इंजन होगा जो 39.5bhp की पावर देगा। यह बाइक जल्द ही भारत में लॉन्च की जाएगी।
ब्रिटिश बाइक निर्माता ट्रायम्फ ने भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में एक और धाकड़ मॉडल लाने की तैयारी कर ली है। स्क्रैम्बलर 400 XC का टीजर हाल ही में कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है। यह बाइक खासतौर पर ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए तैयार की गई है। आइए विस्तार से जानते हैं इसके फीचर्स, डिजाइन और लॉन्च की संभावित जानकारी।
Triumph Scrambler 400 XC लॉन्च से पहले बढ़ा उत्साह
ब्रिटेन की जानी-मानी मोटरसाइकिल कंपनी ट्रायम्फ ने अपनी नई स्क्रैम्बलर 400 XC का टीजर जारी कर दिया है। लॉन्च से पहले ही बाइक को लेकर बाइकरों में उत्साह बढ़ गया है। इस नई एडवेंचर बाइक को भारतीय सड़कों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है।
टीजर में क्या खास दिखा?
टीजर में स्क्रैम्बलर 400 XC का लुक काफी दमदार नजर आ रहा है। बाइक में एक खास येलो कलर स्कीम देखी गई है, जो अब तक किसी भी ट्रायम्फ बाइक में नहीं देखी गई थी। इससे यह स्पष्ट है कि कंपनी इस मॉडल को युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए स्टाइलिश लुक देना चाहती है।
डिजाइन और एक्सटीरियर डिटेल्स
स्क्रैम्बलर 400 XC में ट्यूबलेस टायर्स के साथ क्रॉस-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे बेहतरीन ऑफ-रोडिंग बाइक बनाते हैं। इसके अलावा इसमें 43 मिमी USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन मिलेगा, जो खराब रास्तों पर भी आरामदायक राइड का अनुभव देंगे।
Triumph Scrambler 400 XC का इंजन और परफॉर्मेंस
इस बाइक में 398cc का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 39.5bhp की अधिकतम पावर और 37.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो स्मूथ और पावरफुल राइडिंग अनुभव देगा।
400X से कितना अलग होगा नया मॉडल?
स्क्रैम्बलर 400 XC को ट्रायम्फ के पहले लॉन्च हो चुके 400X मॉडल से ज्यादा प्रीमियम और एडवांस माना जा रहा है। इसमें न सिर्फ डिजाइन में बदलाव किए गए हैं बल्कि परफॉर्मेंस, ग्राउंड क्लीयरेंस और सस्पेंशन में भी सुधार किया गया है।
जानकारों की मानें तो इसकी कीमत 400X मॉडल से करीब 25,000 से 30,000 रुपये अधिक हो सकती है।
फीचर्स जो इसे खास बनाते हैं
- ट्यूबलेस टायर्स के साथ क्रॉस-स्पोक व्हील्स
- एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन
- दमदार 398cc इंजन
- नए येलो कलर ऑप्शन
- ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस
- डिजिटल डिस्प्ले और आधुनिक स्विचगियर
लॉन्च डेट और कीमत की संभावनाएं
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC को अगले कुछ हफ्तों में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी संभावित एक्स-शोरूम कीमत 2.80 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, जो इसे प्रीमियम सेगमेंट में रखेगी।
किसके लिए है ये बाइक?
अगर आप एडवेंचर टूरिंग, लंबी दूरी की यात्रा या फिर ऑफ-रोडिंग के शौकीन हैं तो ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 XC आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प बन सकती है। इसका डिजाइन, परफॉर्मेंस और आरामदायक राइडिंग पोजिशन इसे हर तरह के रास्तों पर बेहतर बनाता है।