ट्रंप ने Israel-Iran Ceasefire उल्लंघन की कड़ी निंदा की, खासतौर इजरायल से जताई नाराजगी
Israel-Iran Ceasefire: मध्य पूर्व में चल रहे ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति का बड़ा बयान कहा ईरान और इजरायल दोनों ने संघर्षविराम (सीजफायर) का उल्लंघन किया है। बता दें, ट्रम्प ने जंग के 12वें दिन आज सुबह 3:32 बजे ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर का ऐलान किया था।

Israel-Iran Ceasefire: उज्जवल प्रदेश, वाशिंगटन. मध्य पूर्व में चल रहे ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप ने कहा कि ईरान और इजरायल दोनों ने संघर्षविराम (सीजफायर) का उल्लंघन किया है। उन्होंने खासतौर पर इजरायल की आलोचना की, यह कहते हुए कि उसे संघर्षविराम के तुरंत बाद इतना बड़ा हमला नहीं करना चाहिए था।
ट्रंप ने कहा, “मुझे यह पसंद नहीं आया कि इजरायल ने संघर्षविराम पर सहमति जताने के बाद तुरंत हमला कर दिया।” ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब इससे पहले इजरायल ने आरोप लगाया था कि ईरान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया, लेकिन ईरान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।
ईरान के सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। बयान में कहा गया कि ईरान ने दुश्मन को पछताने और हार मानने के लिए मजबूर कर दिया। ईरान ने इजराइल पर मंगलवार को ताजा हमले से भी इनकार किया है। ईरान के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने सरकारी टेलीविजन को दिए एक बयान में पिछले कुछ घंटों में इजराइल पर मिसाइलें हमले के दावों को खारिज कर दिया है।
Statement by the Secretariat of the Supreme National Security Council on Imposing a Cessation of War on the Zionist Enemy and Its Evil Supporters #LongLiveIran pic.twitter.com/4OafDidWPs
— Iran (I.R.of) Embassy in UK (@Iran_in_UK) June 24, 2025
अमेरिका ने ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर का किया था ऐलान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जंग के 12वें दिन आज सुबह 3:32 बजे ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर का ऐलान किया था। सुबह 10:38 बजे उन्होंने एक और पोस्ट किया और लिखा- “अभी से सीजफायर लागू होता है, प्लीज इसे न तोड़ें।” ट्रम्प के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले रोकने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इजराइली सेना का मकसद पूरा हो चुका है। हालांकि, सीजफायर शुरू होने के करीब ढाई घंटे बाद इजराइल ने ईरान पर मिसाइल हमले का आरोप लगाया था।
इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने भी सेना को ईरान पर जवाबी कार्रवाई का आदेश दे दिया। काट्ज ने सेना को तेहरान पर जोरदार हमला करने को कहा है। हालांकि, ईरान में सीजफायर के बाद ताजा हमले की कोई जानकारी नहीं है।
ईरान ने सीजफायर से किया इनकार
ईरान ने पहले सीजफायर से इनकार किया था ट्रम्प के ऐलान के बाद ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने सीजफायर का फैसला खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘इजराइल के साथ अभी कोई अंतिम युद्धविराम समझौता नहीं हुआ है। अगर इजराइल, हमले रोक देता है, तो ईरान भी हमले नहीं करेगा।’
इसके कुछ ही देर बाद इजराइल पर 6 बार बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला हुआ। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मिसाइल बीर्शेबा शहर में इमारत पर गिरी। मेडिकल टीम ने बताया कि हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं।