TRUMP बोले-अमेरिका की विश्व में इज्जत ‘कचरा’ होने से बचाने मैंने मोदी का रास्ता बदलवाया
TRUMP ने कहा कि मैं अमेरिका की विश्व में इज्जत 'कचरा' होने नहीं देना चाहता था। इसिलए मैंने मैंने मोदी का रास्ता बदलवा दिया।

TRUMP: उज्जवल प्रदेश, वाशिंगटन. वैश्विक राजनीति में अपने बयानों और फैसलों से उथल-पुथल मचाने वाले ट्रंप (TRUMP) अपनी राजधानी में फैली गंदगी से परेशान चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अमेरिका (America’s) की विश्व में इज्जत (Reputation) ‘कचरा’ (RUBBISHED) होने नहीं देना चाहता था। इसिलए मैंने मैंने मोदी (Modi’s) का रास्ता बदलवा (Changed Route) दिया। शुक्रवार को ट्रंप ने कहा (Say’s) कि पिछले एक महीने में पीएम मोदी (Modi), पीएम स्टार्मर, राष्ट्रपति मैक्रों समेत कई वैश्विक नेता उनसे मिलने के लिए वाशिंगटन आए थे और वह नहीं चाहते थे कि यह वैश्विक नेता वाशिंगटन में कचरे और सरकारी भवनों के आसपास लगे तंबू या दीवारों पर बनी पेंटिंग्स को देखें।
ट्रंप ने कहा कि इसलिए मैंने व्हाइट हाउस आने के उनके रास्ते को बदलवा (Changed Route) दिया था। इसके साथ ही मैंने शहर को साफ करने का आदेश भी दिया था। अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट में भाषण देते हुए ट्रंप ने कहा, “हम अपने शहर की सफाई कर रहे हैं। हम अपनी राजधानी की सफाई कर रहे हैं और हम यहां और अपराध नहीं होने देंगे, हम किसी भी हाल में अपराध के पक्ष में खड़े नहीं होंगे। हम शहर की दीवारों पर बनी पेंटिंग्स या ग्रेफिट्स को हटाने जा रहे हैं, इसकी शुरुआत हमने टेंट्स को हटाने से कर दी है।
प्रशासन अपना काम बेहतर ढंग से कर रहा है और हम उनके साथ हैं।” राष्ट्रपति ट्रंप ने वाशिंगटन के मेयर म्यूरियल बोसर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने राजधानी की सफाई की दिशा में बेहतर काम किया है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रायल के ठीक सामने बहुत सारे तंबू लगे हुए हैं। हमें उन्हें हटाना होगा.. हम एक ऐसी राजधानी चाहते हैं जो दुनियाभर में चर्चा का विषय बन सके। ट्रंप ने कहा,”जब भारत के प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति ये सभी लोग… ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सभी पिछले डेढ़ सप्ताह में मुझसे मिलने आए थे और जब वे आए… तो मैंने उनका रास्ता बदलवाया था।
मैं नहीं चाहता था कि वे तंबू लगे देखें। मैं नहीं चाहता था कि वे दीवारों पर की गई कलाकारी को देखें। मैं नहीं चाहता था कि वे सड़कों पर टूटे हुए बैरियर और गड्ढे देखें। हमने इसे सुंदर बना दिया।’’ कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम अपने शहर के लिए ऐसा करने जा रहे हैं। हम एक अपराध मुक्त राजधानी बनाना चाहते हैं ताकि जब लोग यहां पर आएं तो उन्हें लूटा नहीं जाएगा, गोली नहीं मारी जाएगी या बलात्कार नहीं किया जाएगा। अमेरिकी लोगों के पास एक अपराध-मुक्त राजधानी होगी। जो कि पहले से कहीं ज्यादा साफ और सुरक्षित होगी.. और जिस तरीके से हमारा प्रशासन काम कर रहा है मुझे उम्मीद है कि इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा।