IRAN ने दी चेतावनी-‘परमाणु ठिकाने उड़ाने की धमकी देना बंद करें TRUMP’

IRAN ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है कि ईरान के परमाणु ठिकानों को नष्ट करने की धमकी देना बंद करें। इसके गंभीर परिणाम होंगे.

IRAN: उज्जवल प्रदेश, तेहरान. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (TRUMP) की ईरान के परमाणु (Nuclear) ठिकानों (Sites) को नष्ट (Blow) करने (Up) की धमकी को ईरान (IRAN) की आधिकारिक न्यूज एजेंसी फार्स न्यूज (Fars News) ने  ‘रेड लाइन’ यानी बताया। उन्होंने चेतावनी (Warns) दी है कि वह धमकी (Threatening) देना बंद (Stoped) करें। इसके गंभीर परिणाम होंगे.

बता दें कि इस वक्त अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता चल रही है. एक अज्ञात ईरानी अधिकारी ने कहा, ‘अगर अमेरिका कूटनीतिक समाधान चाहता है, तो उसे धमकियों और प्रतिबंधों की भाषा छोड़नी होगी.’ उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की धमकियां ‘ईरान के राष्ट्रीय हितों के लिए खुली शत्रुता हैं.’

‘बेहद सख्त हो परमाणु समझौता’

ट्रंप ने  व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा था, ‘मैं चाहता हूं कि (परमाणु समझौता) इतना सख्त हो कि हम निरीक्षकों के साथ अंदर जा सकें, जो चाहे ले सकें, जो चाहे उड़ा सकें, लेकिन किसी की जान न जाए. हम एक लैब को उड़ा सकते हैं, लेकिन उसमें कोई हो नहीं, बजाय इसके कि सभी उसमें हों और उसे उड़ा दिया जाए.’

ट्रंप पहले भी कई बार चेतावनी दे चुके हैं कि यदि कूटनीति विफल रही, तो वे ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी कर सकते हैं. यह दशकों से चले आ रहे ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर विवाद का हिस्सा रहा है. हालांकि, ट्रंप ने शुक्रवार को यह भी कहा कि ‘निकट भविष्य में’ ईरान के साथ एक समझौता संभव है.

सऊदी अरब ने दी ईरान को चेतावनी

इससे पहले खबर आई थी कि कुछ समय पहले सऊदी अरब ने ईरान को चेतावनी दी थी. सऊदी अरब के रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से मुलाकात के दौरान उन्हें चेताते हुए कहा था कि परमाणु समझौते पर ट्रंप प्रशासन के साथ बातचीत को गंभीरता से लें या फिर इजरायल के साथ युद्ध के लिए तैयार रहें.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए खाड़ी के दो सूत्रों और दो ईरानी अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में और अधिक अस्थिरता की संभावना से चिंतित होकर, सऊदी अरब के 89 वर्षीय राजा सलमान बिन अब्दुलअजीज ने अपने बेटे प्रिंस खालिद बिन सलमान को खामेनेई को चेतावनी देने के लिए भेजा था.

 

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button