TVS Jupiter CNG: टीवीएस ने पेश किया दुनिया का पहला सीएनजी स्कूटर
TVS Jupiter CNG: टीवीएस जुपिटर सीएनजी कॉन्सेप्ट दुनिया का पहला सीएनजी-पॉवर्ड स्कूटर है। यह कंपनी के पेट्रोल स्कूटर जुपिटर 125 पर बेस्ड है और इसमें सीट के नीचे 1.4 किलोग्राम का सीएनजी टैंक है, इसके साथ 2-लीटर का पेट्रोल टैंक भी है।

TVS Jupiter CNG: उज्जवल, नई दिल्ली. टीवीएस जुपिटर सीएनजी (TVS Jupiter CNG) कॉन्सेप्ट दुनिया का पहला सीएनजी-पॉवर्ड स्कूटर है। यह कंपनी के पेट्रोल स्कूटर जुपिटर 125 पर बेस्ड है और इसमें सीट के नीचे 1.4 किलोग्राम का सीएनजी टैंक है, इसके साथ 2-लीटर का पेट्रोल टैंक भी है। कंपनी का दावा है कि दोनों टैंक (सीएनजी+पेट्रोल) को फुल करने पर यह स्कूटर 226 किमी और सीएनजी मोड में इसकी माइलेज 84 किमी प्रति किलोग्राम है। टीवीएस मोटर(TVS Moter) ने इस स्कूटर की लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है।
टीवीएस विजन आईक्यूब TVS Vision iQube
टीवीएस विजन आईक्यूब (TVS Vision iQube) कॉन्सेप्ट एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो 3.4 डब्ल्यूएच बैटरी से लैस है और इसकी रियल रेंज 150 किमी है। इसमें दो रिमूवेबल रेंज बूस्टर दिए गए हैं, जिससे इसकी रेंज 40-50 किमी बढ़ जाती है। फ्यूचरिस्टिक डिजाइन में कॉपर पेंट स्कीम, ट्रांसपेरेंट हेड-अप डिस्प्ले, फ्लोटिंग बटन, आॅटोमेटिक हाइट-एडजस्टेबल सीट और आराम के लिए 14-इंच के व्हील है। टीवीएस ने इस स्कूटर के बारे में कोई लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी शेयर नहीं की है।
कॉन्सेप्ट सुपरमोटो बाइक है टीवीएस आरटीएस-एक्स TVS RTS-X
टीवीएस आरटीएस-एक्स (TVS RTS-X) कॉन्सेप्ट एक सुपरमोटो बाइक है, जिसे अपकमिंग टीवीएस आरटीएक्स 300 एडवेंचर बाइक की तरह नए आरटी-एक्सडी 4 299 सीसी इंजन के साथ चेसिस प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इंजन 35 एचपी की पॉवर 28.5 एनएम टॉर्क बनाता है।
इसमें है स्लिपर क्लच
ट्रांसमिशन के लिए इसमें स्लिपर क्लच और बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। टीवीएस का दावा है कि बाइक सिर्फ 2.8 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटे और सिर्फ 6.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। बाइक की लॉन्च डेट अभी तय नहीं है।