टीवीएस मोटर कंपनी ने लॉन्च किया भारत का पहला ब्लूटुथ कनेक्टेड, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर- TVS King EV MAX

TVS King EV MAX: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने कनेक्टेड पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टीवीएस किंग ईवी मैक्स (TVS King EV MAX) के लॉन्च की घोषणा की है।

TVS King EV MAX: नई दिल्ली. टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने कनेक्टेड पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टीवीएस किंग ईवी मैक्स (TVS King EV MAX) के लॉन्च की घोषणा की है। यह वाहन अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स के साथ आता है जिसमें स्मार्टएक्सोनेक्ट माध्यम से ब्लूटुथ कनेक्टिविटी शामिल है।

टीवीएस किंग ईवी मैक्स (TVS King EV MAX) पर्यावरण के अनुकूल समाधानों और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ स्थायी शहरी परिवहन की बढ़ती मांग को पूरा करने में कारगर होगा। इस अवसर पर रजत गुप्ता, बिजनेस हेड, कमर्शियल मोबिलिटी, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा टीवीएस किंग ईवी मैक्स (TVS King EV MAX) का लॉन्च लास्ट-माईल कनेक्टिविटी के लिए स्थायी समाधान उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता में महत्वपूर्ण कदम है। शहरी क्षेत्र निरंतर विकसित हो रहे हैं, ऐसे में परिवहन के स्वच्छ विकल्पों की मांग भी बहुत तेजी से बढ़ रही है।

टीवीएस किंग ईवी मैक्स (TVS King EV MAX), आधुनिक इलेक्ट्रिक प्रोपल्जन के साथ आराम और कनेक्टिविटी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है। लम्बी रेंज, प्रभावी एक्सेलरेशन और क्विक चार्जिंग टाईम के साथ यह ज्यादा अपटाइम की गारंटी देता है। ऐसे में चालकों और फ्लीट ऑपरेटरों के लिए ज्यादा ट्रिप्स करने और कमाई की संभावना बढ़ जाती है।

अभी इस वाहन का लॉन्च यूपी, बिहार, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में किया जा रहा है। आने वाले महीनों में यह देश भर में उपलब्ध होगा। यह थ्री-व्हीलर 2 घंटे में क्विक चार्ज और सिंगल चार्ज में 179 किलोमीटर रेंज देता है। यह 15 मिनठ में 0-80 फीसदी और 3.5 घण्टे में 100 फीसदी चार्ज हो जाता है; इसके अलावा टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ किंग ईवी मैक्स यूजर को स्मार्टफोन के जरिए रियल-टाईम नेविगेशन, एलर्ट और व्हीकल डायग्नॉस्टिक्स की सुविधा भी देता है।

वाहन का शानदार परफोर्मेन्स, आराम और कनेक्टिविटी इसे आधुनिक शहरी परिवहन के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। टीवीएस किंग ईवी मैक्स हाई-परफोर्मेनस 51.2 वोल्ट लिथियम-आयन एलएफपी बैटरी से पावर्ड है, ऐसे में यह शहरी परिवहन के लिए अनुकूल है। 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड (इको मोड: 40 किलोमीटर प्रति घंटा, सिटी: 50 किलोमीटर प्रति घण्टा, पावर: 60 किलोमीटर प्रति घंटा), स्पेशियस केबिन और सीट के आकर्षक डिजाइन के साथ यह यात्री को अधिकतम आराम का अनुभव देता है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button