TVS Motors को इलेक्ट्रिक और पेट्रोल वाहनों से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड, मई में 4.31 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकीं
TVS Motors ने मई 2025 में कुल 4,31,275 यूनिट्स की बिक्री कर 16.59 प्रतिशत सालाना ग्रोथ दर्ज की। मोटरसाइकिल, स्कूटर, इलेक्ट्रिक और तिपहिया वाहनों में जबरदस्त मांग देखने को मिली। अपाचे, जुपिटर और iQube जैसे मॉडल्स की वजह से कंपनी ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया।

TVS Motors : उज्जवल प्रदेश डेस्क. मई 2025 में टीवीएस मोटर कंपनी ने बिक्री के नए रिकॉर्ड कायम किए। ग्राहकों ने इसके इलेक्ट्रिक और पेट्रोल वाहनों को खूब पसंद किया, जिससे कंपनी ने 4.31 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच डाले। अपाचे, जुपिटर और iQube जैसे वाहनों ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई।
शानदार शुरुआत से ही बना बिक्री का माहौल
मई 2025 में टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री में ऐतिहासिक उछाल देखने को मिला। ग्राहकों का भरोसा और इलेक्ट्रिक से लेकर पेट्रोल वाहनों की मजबूत लाइन-अप ने कंपनी को बड़ी कामयाबी दिलाई। इस दौरान कंपनी ने कुल 4,31,275 यूनिट्स (दो और तीन पहिया वाहन) बेचे, जो मई 2024 की तुलना में 16.59 प्रतिशत ज्यादा है।
मोटरसाइकिल की बिक्री में जोरदार ग्रोथ
टीवीएस की मोटरसाइकिल रेंज को बाजार में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। मई 2024 में जहां 1,73,267 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं मई 2025 में यह आंकड़ा 2,11,505 यूनिट्स तक पहुंच गया। यानी 22.07 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। खासतौर पर टीवीएस की अपाचे सीरीज युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय रही।
स्कूटर की मांग में बढ़ोतरी
स्कूटर सेगमेंट में भी कंपनी को बड़ा फायदा मिला। मई 2025 में टीवीएस ने 1,66,749 यूनिट्स स्कूटर बेचे, जो पिछले साल मई की तुलना में 14.76 प्रतिशत अधिक है। इस बढ़त के पीछे जुपिटर स्कूटर की स्थिर मांग और बेहतर परफॉर्मेंस मुख्य कारण रहे।
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में iQube का जलवा
इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें तो टीवीएस iQube स्कूटर ने शानदार परफॉर्म किया। मई 2025 में इस स्कूटर की बिक्री 27,976 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की तुलना में 49.81 प्रतिशत अधिक है। ईवी सेगमेंट में टीवीएस का यह प्रोडक्ट तेजी से ग्राहकों के बीच जगह बना रहा है।
मोपेड सेगमेंट में मामूली गिरावट
हालांकि, मोपेड श्रेणी में कंपनी को थोड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा। मई 2025 में टीवीएस ने 37,912 यूनिट्स मोपेड बेचे, जो मई 2024 की तुलना में 7.57 प्रतिशत कम हैं। यह गिरावट शहरों में दोपहिया विकल्पों की बढ़ती संख्या के कारण हो सकती है।
घरेलू बिक्री में आया उछाल
भारत में टीवीएस की घरेलू बिक्री में भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। मई 2025 में कंपनी ने देश में 3,09,287 यूनिट्स बेचीं, जो सालाना आधार पर 14.07 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है। यह आंकड़ा ग्राहकों के विश्वास और मजबूत नेटवर्क का प्रतीक है।
निर्यात में भी दिखाई मजबूती
टीवीएस ने केवल घरेलू बाजार में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अच्छा प्रदर्शन किया। मई 2025 में कंपनी ने 1,06,879 यूनिट्स वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले साल की तुलना में 20.84 प्रतिशत ज्यादा है। इससे टीवीएस की ग्लोबल पकड़ भी मजबूत होती दिख रही है।
तिपहिया वाहनों ने भी बढ़ाया भरोसा
तीन पहिया वाहनों के सेगमेंट में भी टीवीएस ने शानदार बढ़त हासिल की है। मई 2025 में कुल 15,109 तिपहिया वाहन बेचे गए, जो पिछले साल की तुलना में 46.35 प्रतिशत ज्यादा है।
घरेलू बाजार में इनकी बिक्री 96.40 प्रतिशत बढ़कर 3,551 यूनिट्स तक पहुंच गई, वहीं निर्यात 35.72 प्रतिशत बढ़कर 11,558 यूनिट्स रहा। इनमें से 1,829 यूनिट्स इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन थे, जो सेगमेंट में बढ़ती ईवी मांग को दर्शाता है।
महीने दर महीने बिक्री में हल्की गिरावट
हालांकि अप्रैल 2025 की तुलना में मई में कुछ कमी जरूर दर्ज की गई। अप्रैल में कंपनी की कुल बिक्री 4,43,896 यूनिट्स थी, जो मई में घटकर 4,31,275 यूनिट्स पर आ गई।
मोटरसाइकिल की बिक्री 4.09 प्रतिशत कम रही, वहीं स्कूटर की बिक्री में 1.76 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कुल मिलाकर, महीने दर महीने 2.84 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई।
कंपनी के लिए क्या रहा खास
टीवीएस मोटर कंपनी के लिए मई 2025 कई मायनों में यादगार रहा। खासतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों में मिली तेज रफ्तार ग्रोथ और निर्यात मार्केट में मजबूती इस सफलता के बड़े आधार बने।
अपाचे और जुपिटर जैसे ब्रांड्स ने एक बार फिर साबित किया कि बाजार में टीवीएस का भरोसा बरकरार है। वहीं iQube ने कंपनी के इलेक्ट्रिक भविष्य की मजबूत नींव रखी है।