उज्‍जैन: मोबाइल गेम डिलीट करने पर मां से नाराज हुआ किशोर, उठाया ऐसा कदम की करनी पड़ी पुलिस से शिकायत

उज्‍जैन
चिमनगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला 15 वर्षीय किशोर मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने का आदी है। वो कक्षा आठ में पढ़ता है। उसकी मां ने दो दिन पहले ही मोबाइल से गेम को डिलीट कर दिया था। इस बात से वह इतना नाराज हो गया कि मंगलवार को किशोर की मां उसे स्कूल छोड़ने के लिए बस स्टॉप पर छोड़ने गई तो वह घर वापस आया और साइकिल लेकर सीधे इंदौर चला गया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे इंदौर से पकड़ा और परिजनों को सौंप दिया। टीआई जितेंद्र भास्कर से मिली जानकारी के अनुसार आठवीं कक्षा में पढ़ने वाल ये किशोर रोज मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलता था। दो दिन पहले किशोर की मां ने मोबाइल से गेम डिलीट कर दिया था। इससे छात्र काफी नाराज हो गया। मंगलवार को उसकी मां उसे बस स्टॉप तक छोड़ने गई थी।

जहां उसने मां से कहा कि स्कूल की कापी घर पर ही रह गई है, जिसे वह लेकर आता है। इसके बाद जब वह घर गया तो वापस नहीं लौटा, जब मां घर पहुंची तो बच्चा व उसकी साइकिल गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका तो मां ने चिमनगंज पुलिस में शिकायत कर दी।

सीसीटीवी कैमरों की हुई जांच
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों की फुटेज और पुलिस के कैमरे चेक करने के बाद वह इंदौर रोड की ओर जाते दिखा। किशोर के पास मोबाइल था। जिसे वह बार-बार ऑन और ऑफ कर रहा था। इसी आधार पर पुलिस को इंदौर के मरी माता चौराहे पर उसकी लोकेशन मिली थी। जिसके बाद उज्जैन पुलिस इंदौर पहुंची और उसे उज्जैन ले आई और परिजनों को सौंप दिया।

साइकिल बेचकर मुंबई जाना चाहता था
किशोर ने पुलिस को बताया कि गेम को हटाते ही वह गुस्से में था। इस वजह से वह घर छोड़कर भाग जाना चाहता था। वह इंदौर में साइकिल बेचता और फिर वहां से मुंबई चला जाता, जहां वह किसी दुकान में काम करता या अपना खुद का व्यवसाय शुरू करता। लड़के के मिलने के बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button