हार्दिक नहीं चाचा केएल और क्रुणाल को मिला अगस्त्य पांड्या का साथ

नई दिल्ली
Indian Premier League 2022 में आज होने वाले मैच पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में Gujarat Titans और Lucknow Super Gianst के बीच मैच खेला जाना है और जो भी टीम इस मैच में जीतेगी, वह प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर लेगी। दोनों टीमों के खाते में 16-16 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के दम पर लखनऊ सुपर जायन्ट्स पहले पायदान पर है। इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जायन्ट्स के Krunal Pandya ने एक फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।इस फोटो में Hardik Pandya के बेटे अगस्त्य पांड्या नजर आ रहे हैं, और उसने लखनऊ सुपर जायन्ट्स की जर्सी पहन रखी है।

इस फोटो को शेयर करते हुए क्रुणाल ने लिखा, 'इस मैच के लिए मेरा लकी चार्म मेरे साथ है हार्दिक पांड्या।' दरअसल आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि हार्दिक और क्रुणाल अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेल रहे हैं। इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन का यह दूसरा मैच होगा, पहला मैच गुजरात टाइटन्स ने जीता था और उस मैच में हार्दिक का विकेट क्रुणाल के खाते में गया था।

दरअसल गुजरात टाइटन्स की कप्तानी हार्दिक कर रहे हैं, जबकि लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान केएल राहुल हैं। राहुल और हार्दिक भी काफी करीबी दोस्त हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगस्त्य पांड्या का सपोर्ट अपने चाचा राहुल और क्रुणाल के साथ है और इस पोस्ट पर क्रुणाल की पत्नी पंखुरी और हार्दिक की पत्नी नताशा स्टैनकोविक ने भी कमेंट्स किए हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button