UP News: AMIT SHAH ने योगी की मौजूदगी में 60244 कांस्टेबलों को बांटे नियुक्ति पत्र

UP News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 60,244 नव चयनित पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे। शाह ने कहा कि सिर्फ योग्यता के आधार पर यूपी पुलिस की यह भर्ती हुई है।

UP News: उज्जवल प्रदेश, लखनऊ. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (Yogi) आदित्यनाथ की मौजूदगी (Presence) में लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 60,244 नव चयनित पुलिस कांस्टेबलों (Police Constables) को नियुक्ति पत्र (Appointment Letters) सौंपे (Distributed)।

इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि न खर्ची, न पर्ची, न जाति, न भ्रष्टाचार बल्कि सिर्फ योग्यता के आधार पर यूपी पुलिस की यह भर्ती हुई है। यह उत्तर प्रदेश शासन की बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जब प्रधानमंत्री मोदी के देश सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष के कार्यकाल ने नए भारत के रूप में प्रत्येक भारतीय के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है।

पिछले 8 वर्षों में प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश के युवाओं को साढ़े आठ लाख से अधिक सरकारी नौकरियां देकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि परीक्षा की सूचिता और पारदर्शिता क्या हो सकती है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button