UP News: फतेहपुर में FARMER LEADER और उसके बेटे व भाई की गोली मार कर हत्या

UP News: फतेहपुर में भोर में किसान नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। इस तिहरे हत्‍याकांड से लोग गुस्‍से में हैं। गुस्‍साई भीड़ ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया है।

फतेहपुर/लखनऊ. यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) से बड़ी वारदात की खबर आई है। यहां आज भोर में एक किसान नेता (Farmer Leader), उनके बेटे (Son) और (&) भाई (Brother) की गोली मारकर (Shot) हत्‍या (Dead) कर दी गई। इस तिहरे हत्‍याकांड से लोग गुस्‍से में हैं। गुस्‍साई भीड़ ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया है।

लोगों का कहना है कि पहले हत्‍यारोपियों की गिरफ्तारी की जाए। इसके बाद ही शव उठाने देंगे। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। यह घटना फतेहपुर के हथगाम थाना क्षेत्र के तहिरापुर चौराहे के पास हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बदमाश हथियारों से लैस होकर ट्रैक्‍टर से पहुंचे थे।

उन्‍होंने बाइक सवार किसान नेता 50 वर्षीय पप्पू सिंह, इनके पुत्र 22 वर्षीय अभय सिंह और छोटे भाई 40 वर्षीय रिंकू सिंह निवासीगण अखरी थाना हथगाम की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। मृतक किसान नेता पप्पू सिंह की माताजी रामदुलारी सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। इस सनसनीखेज घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्‍या में लोगों की भीड़ इक्‍ट्ठा हो गई।

सूचना पाकर मौके पर हथगाम, हुसेनगंज और सुल्तानपुर घोष थाने का पुलिस फोर्स पहुंच गई है। पुलिस शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवाना चाह रही थी लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। मौके पर एकत्र भीड़ की मांग है कि फरार हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया जाए, उसके बाद शव उठाने देंगे।

गांव के ही रहने वाले पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और साथ रहे लोगों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। हालांकि अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि पुलिस तेजी से कार्रवाई करेगी। एक भी हत्‍यारोपी बचने नहीं पाएगा। फिलहाल भीड़ अपनी मांग पर अड़ी हुई है। पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button