UP News: मिर्जापुर में दो बच्चों की MOTHER ने 22 साल के LOVER के साथ फांसी लगाकर किया SUICIDE

UP News: मिर्जापुर में दो बच्चों की मां को 22 साल के युवक से प्यार हो गया। दोनों के प्यार के चर्चे आम हुए तो विरोध शुरू हो गया। सोमवार की भोर में दोनों का शव एक ही रस्सी से पेड़ पर लटकता मिला।

UP News: उज्जवल प्रदेश, मिर्जापुर/अमरोहा. यूपी के अमरोहा में 12वीं में पढ़ने वाले 17 साल के किशोर से 26 साल की शादीशुदा महिला के प्यार के चर्चे इस समय छाए हुए हैं। अपने पति और बच्चों को छोड़कर महिला किशोर के साथ ही रहने भी लगी है। किशोर के बालिग होते ही उससे शादी की बात कह रही है।

इस बीच यूपी के ही मिर्जापुर (Mirzapur) में दो बच्चों की मां (Two Childrens MOTHER) को 22 साल के युवक से प्यार हो गया। जिस तरह अमरोहा में महिला से किशोर नौ साल छोटा है, उसी तरह यहां भी महिला से प्रेमी (LOVER) युवक आठ साल छोटा है। दोनों के प्यार के चर्चे आम हुए तो विरोध शुरू हो गया। इस बीच सोमवार की भोर में दोनों का शव एक ही रस्सी से पेड़ पर लटक कर (Hanged) आत्महत्या (SUICIDE) करने (Committed) से सनसनी फैल गई।

माना जा रहा है कि परिवार और समाज के विरोध के कारण दोनों ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई-बहन भी लगते थे। लालगंज थाना क्षेत्र के निनवार उत्तर गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित तालाब पर आम के पेड़ से रस्सी के फंदे से 22 गोपाल दुबे और दो बच्चों की मां गायत्री उर्फ गुड़िया का शव सोमवार को लटकता मिलने से सनसनी फैल गई l

सुबह तालाब की ओर टहलने गए ग्रामीणों ने शव देखने के बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दोनों शवो को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने बताया गया कि गोपाल दुबे के मौसी की लड़की मध्य प्रदेश सतना हनुमान नगर नई बस्ती निवासी गायत्री उर्फ गुड़िया दो-तीन दिन पहले गांव आई थी l

घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं l परिवार में कोहराम मचा हुआ है l गायत्री के दो बच्चों में से एक की उम्र 12 और दूसरे की 10 वर्ष है। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना लड़की के ससुराल पक्ष व मायके पक्ष दोनों जगह दे दी गई है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button