UP में पुलिस ENCOUNTER में एक लाख का दुर्दांत इनामी असद ढेर

UP के मथुरा में रविवार तड़के एक पुलिस एनकाउंटर में एक लाख का ईनामी दुर्दांत अपराधी फ़ाती असद मारा गया।

UP: उज्जवल प्रदेश, मथुरा. यूपी (UP) के मथुरा में रविवार तड़के एक पुलिस (Police) एनकाउंटर (ENCOUNTER) में एक लाख का ईनामी दुर्दांत अपराधी (Notorious Criminal) फ़ाती असद (Asad) मारा (Killed) गया। अंतर्राज्यीय छैमार गिरोह के सरगना असद के खिलाफ तीन दर्जन से ज़्यादा लूट, डकैती, हत्या के ज्ञात मुक़दमे दर्ज थे।

रविवार की सुबह मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में एटीवी के पीछे यह मुठभेड़ हुई। जिसमें यह दुर्दांत अपराधी घायल हो गया। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। असद ने यूपी के अलावा राजस्‍थान और जम्‍मू-कश्‍मीर में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था। इन राज्‍यों में उसने अपने नाम दहशत की दहशत फैला रखी थी। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह डीआईजी-एसएसपी शैलेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

हाइवे पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम, क्षेत्र में वांछित और इनामी बदमाशों की तलाश में क्षेत्र में गश्‍त पर थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि छैमार गिरोह के बदमाश एटीवी के पीछे किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए ललकारा लेकिन बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक लाख का इनामी गति फ़ाती उर्फ असद घायल हो गया।

घायल असद को पुलिस इलाज के लिए अस्‍पताल ले गई जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार असद के छैमार गिरोह का सरगना था। वह लूट और हत्‍या के मामले फरार चल रहा था। असद के पिता का नाम यासिन है। वह हापुड़ जिले के गढ़ मुक्‍तेश्वर का रहने वाला था। असद के खिलाफ लूट, डकैती, हत्‍या के तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। यूपी के अलावा राजस्‍थान और जम्‍मू कश्‍मीर में भी उस पर मुकदमे थे।

क्‍या बोली पुलिस

हाइवे थाना क्षेत्र के प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि मुठभेड़ में छैमार गिरोह का सरगना और एक लाख का इनामी फ़ाती उर्फ़ असद की मौत हो गई है। वह गढ़ मुक्तेश्वर हापुड़ का रहने वाला था। यह मथुरा ज़िलें से भी वांछित चल रहा था । पुलिस के अनुसार फ़ाती उर्फ़ असद पर यूपी समेत कई राज्यों में करीब डेढ़ दर्जन केस दर्ज हैं।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button