उपेन यादव बेरोजगारों की विभिन्न भर्तियों को लेकर बोर्ड अध्यक्ष से मिले, पटवारी-स्टेनोग्राफर भर्ती का परीणाम जल्द होगा जारी

जयपुर
स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2018 का परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह में आएगा। अधीनस्थ बोर्ड़ चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने यह जानकारी दी। राजस्थान बेरोजगार महासंघ एकीकृत के अध्यक्ष उपेन यादव ने आज बोर्ड चेयरमैन से मुलाकात की और जल्द से जल्द परीक्षा परीणाम जारी करने का आग्रह किया। उपेन यादव ने बताया बेरोजगारों की विभिन्न भर्तियों को लेकर हरिप्रसाद शर्मा से मुलाकात की। मोटर वाहन उपनिरीक्षक भर्ती दस्तावेज सत्यापन परिवहन विभाग बोर्ड के सुपरविजन में सत्यापन करवाया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के संबंध में जल्द ही दिशा-निर्देश जारी होंगे।

पटवारी परीक्षा परीणाम मई के अंत तक
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि पटवारी परीक्षा परिणाम में समय लगने की संभावना है। कार्य तेजी से चल रहा है। परीक्षा परिणाम मई के अंत तक या फिर अगले महीने ही जारी होने की संभावना है। फायरमैन भर्ती का दस्तावेज सत्यापन यूडीएच विभाग करवाएगा। जबकि पुस्तकालय अध्यक्ष की भर्ती विज्ञप्ति इसी महीने में जारी होगी। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को उपेन यादव ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेद्र राठौड़ से मुलाकात कर EWS अभ्यर्थियों की परेशानियों से अवगत कराया। उपेन यादव ने बताया कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है।

EWS से संबंधित दिक्कतें होंगी दूर
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री सचिव आरती डोगरा से मुलाकात कर EWS अभ्यर्थियों के सामने आ रही दिक्कतों से अवगत कराया। आईएएस आरती डोगरा ने बताया कि  EWS प्रमाण पत्र, ओबीसी के प्रमाण पत्र की तर्ज पर बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए है। जिससे EWS के अभ्यर्थियों को जल्द ही बड़ी राहत मिलेगी। उपेन यादव ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के सामने एमबीसी ओबीसी प्रमाण पत्र के मामले में भी बात रखी।  

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button