काम की खबर… अब बारिश में मिरर पर नही रुकेगा पानी, ट्रैफिक पुलिस ने बताई ये आसान जुगाड़, देखें Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक रील में ट्रैफिक पुलिसकर्मी विवेकानंद तिवारी ने बारिश के दौरान साइड मिरर पर पानी न जमने की आसान ट्रिक बताई। सिर्फ एक आलू की मदद से साइड मिरर को साफ कर सकते हैं। यह तरीका कार ड्राइवर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. बारिश के दिनों में कार के साइड मिरर पर पानी की बूंदें जम जाती हैं, जिससे पीछे का दृश्य साफ नजर नहीं आता। ट्रैफिक पुलिसकर्मी विवेकानंद तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में इसका आसान उपाय बताया है, जिसमें सिर्फ एक आलू से यह समस्या हल हो जाती है।

ट्रैफिक पुलिसकर्मी की देसी जुगाड़ ने जीता दिल

सोशल मीडिया पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी विवेकानंद तिवारी की एक नई रील तेजी से वायरल हो रही है। इस रील में वे बारिश के दौरान कार के साइड मिरर पर पानी न जमने की अनोखी ट्रिक बता रहे हैं।

बारिश में मिरर पर क्यों जमता है पानी

बारिश के समय कार के साइड मिरर पर पानी की बूंदें जम जाती हैं, जिससे ड्राइवर को पीछे का व्यू धुंधला दिखाई देता है। यह स्थिति ड्राइविंग के दौरान काफी खतरनाक हो सकती है। ऐसे में विवेकानंद ने इसका एक आसान हल बताया है।

देखें Viral Video

रील में दिखाया गया लाइव डेमो

इस रील में तिवारी ने एक गाड़ी के साइड मिरर को साफ किया और फिर एक आलू को बीच से काटकर उसके कटे हुए हिस्से को मिरर पर रगड़ा। इसके बाद उन्होंने उस पर पानी डाला, जो मिरर पर टिक नहीं पाया।

कैसे काम करता है आलू

आलू में मौजूद ऑक्सेलिक एसिड कांच की सतह पर एक पतली परत बना देता है, जिससे पानी की बूंदें मिरर पर टिकती नहीं हैं। यह प्रक्रिया साधारण वाइपर के मुकाबले ज्यादा कारगर होती है।

10 घंटे तक बना रहता है असर

विवेकानंद तिवारी के अनुसार, इस ट्रिक का असर करीब 10 घंटे तक बना रहता है। यानी अगर आप सुबह गाड़ी चला रहे हैं तो शाम तक यह ट्रिक कारगर साबित होगी।

हमेशा रखें साथ एक आलू

तिवारी ने सलाह दी है कि बारिश के मौसम में गाड़ी में एक आलू जरूर रखें। जरूरत पड़ने पर इसे काटकर साइड मिरर पर रगड़ लें, जिससे साफ और स्पष्ट दृश्य बना रहेगा।

पहले भी दिख चुके हैं ऐसे वीडियो

यह पहली बार नहीं है जब आलू से कांच साफ करने का वीडियो सामने आया हो। पहले भी कई वीडियो में यह तरीका काम करता नजर आया है। कई रिपोर्ट्स में भी आलू के इस उपयोग की पुष्टि की गई है।

ऑक्सेलिक एसिड का कमाल

आलू में मौजूद ऑक्सेलिक एसिड न केवल कांच की सतह को साफ करता है बल्कि उस पर एक कोटिंग बना देता है, जिससे बारिश का पानी वहां टिकता नहीं है।

क्या कहता है ट्रैफिक पुलिस का संदेश

इस वीडियो के माध्यम से विवेकानंद तिवारी ने न केवल एक उपयोगी ट्रिक बताई है बल्कि ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई है। उनकी इस रील से लाखों लोग लाभान्वित हो सकते हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button