Vastu Tips: घर में न लगाएं इमली, मेहंदी, बोनसाई और कपास का पौधा

Vastu Tips: एक गृहस्थ को इमली ,मेहंदी, बोनसाई और कपास का पौधा लगाने से बचना चाहिये। ये पौधे लगाने से घर में घोर गरीबी आने का न्यौता देते हैं।

Vastu Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. एक गृहस्थ को इमली ,मेहंदी, बोनसाई और कपास का पौधा न लगाने से बचना चाहिये। ये पौधे लगाने से घर में घोर गरीबी आने का न्यौता देते हैं। वास्तु की मानें तो घर में मौजूद हर वस्तु का नकारात्मक व सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ये पौधे आपकी सुख, शांति और समृद्धि को प्रभावित कर सकती है। कहते हैं कि ये पौधे घर में लगाने से दुर्भाग्य शुरू हो जाता है और कंगाली आ जाती है।

घर में ना लगाएं इन पेड़-पौधों को

वास्तु की मानें तो घर में खजूर का पेड़ लगाने से हमेशा बचना चाहिए। यह पौधा आपके घर में नकारात्मकता लेकर आता है, जिससे अशुभ परिणाम मिलने लगते हैं। इसको लगाते ही ऐसा दुर्भाग्य आपके घर पर छाएगा कि कंगाल हो जाएंगे।

कांटेदार पौधे (Cactus)

इस बात का घर हो या कार्यालय कभी भी कांटेदार पौधे नहीं रखने चाहिए. गुलाब को छोड़कर आप कैक्टस, या अन्य आकर्षक दिखने वाले कांटेदार पौधों को रखने से बचें.

बोनसाई लाता विकास में बाधा (Bonsai)

बोनसाई पौधों का घर में रखने का चलन तेजी से है, लेकिन यह पौधा रखने से घर के सदस्यों की प्रगति में रूकावट आनी शुरू हो जाती है। विकास के रास्ते बंद हो जाते हैं. वहीं घर के अंदर लाल फूल वाले पौधों को भी रखने से बचना चाहिए. हालांकि इन्हें आप इन्हें खुली जगह या बगीचे में रख सकते हैं

इमली में बुरी आत्माओं का रहता है बास(Tamarind)

इमली का पेड़ भी देखने में बहुत आकर्षक होता है, लेकिन इसे घर में लगाने से बचना चाहिए. मान्यता के अनुसार इमली के पेड़ पर बुरी आत्माओं का वास होता है. इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें, जहां ऐसे पेड़ हैं, वहां घर बनाने से बचें.

मेहंदी का पौघा भी घर में लगाएं (Myrtle)

आज के भागमभाग की जिंदगी में अक्सर घर को आकर्षक बनाने के लिये मेहंदी का पौघा भी लगाने लगे हैं जो कि आपके गरीबी का कारण बन सकता है। बता दें कि इनके पत्तों को घिसकर महिलाएं हाथों पर लगाने और बालों में भी लगाती हैं. हालांकि ये पेड़ लाभकारी औषधियों का खजाना कहा जाता है, लेकिन वास्तु के अनुसार ये पेड़ घर के लिए अशुभ है.

सूखे व मुरझाये हुये पौधे को बाहर करें (Dead plants)

इस बात का पूरी तरह ध्यान रखें कि मृत, मुरझाये या सूखे पौधे भी घर में कभी नहीं रखने चाहिये. ये आपके भाग्य में बाधा डाल सकते हैं. वहीं लोग अक्सर बुके को घर पर सजाकर छोड़ देते हैं, जिनके फूल पूरी तह से सूख जाते हैं. इन्हें भी अपशकुन माना गया है।

कपास का पौघा का रोपण न करें

वास्तु के अनुसार कपास का पौधा, रेशमी कपास का पौधा और पलमायरा का पेड़ (एक प्रकार का ताड़ का पेड़) भी घर के आसपास लगाया जाए, तो इसे भी अशुभ माना जाता है।

पॉटेड-पौधे (Potted-plants in North)

अक्सर देखा जाता है कि घर की दीवारों को बेहतर बनाने के लिए कहीं भी गमलों को लटका देते हैं, लेकिन जान लीजिये छोटा हो या बड़ा, घर की उत्तर और पूर्व की दीवारों पर गमले वाले पौधे लगाने से बचें, ये भी अशुभ माना जाता है।

नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button