Vastu Tips: रात में न लगायें झाड़ू, घर में नहीं टिकेगी लक्ष्मी

Vastu Tips: ज्योतिष के अनुसार अगर रात में झाड़ू लगाया जाता है तो दिनभर का कमाया हुआ घर से बाहर निकल जाएगा ।

Vastu Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. ज्योतिष के अनुसार अगर रात में झाड़ू लगाया जाता है तो दिनभर का कमाया हुआ घर से बाहर निकल जाएगा । मतलब कि मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं। मान्यता है कि रात के समय झाड़ू न लगाएं तो बेहतर होगा।

रात में झाड़ू लगाना अशुभ होता है

घर में आप सभी ने यह जरूर सुना होगा कि शाम के समय झाड़ू मत लगाओ लक्ष्मी रुष्ठ हो जाएंगी। वहीं शाम के समय तुलसी का पौधा मत छुओ, पर क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों या इसके पीछे क्या कारण हैं। तो हम बता दें कि मान्यताओं के अनुसार, इसके पीछे कई नकारात्मक छिपी हुई है, जिनके बारे में पता होना जरूरी है।

भूत-प्रेत और अन्य नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित

वास्तु शास्त्र में रात में घर में झाड़ू लगाने के बारे में कई तरह की मान्यताएं हैं। तों वहीं कुछ लोग मानते हैं कि रात में झाड़ू लगाना बेहद अशुभ होता है, क्योंकि यह भूत-प्रेत और अन्य नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित कर सकता है। इसके विपरीत, कुछ लोग मानते हैं कि रात में घर को साफ़ करना शुभ होता है, क्योंकि यह घर में प्राणी की स्थिति बेहतर करता है और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है।

धन धान्य की समृद्धि में …..

ग्रंथों और पुराणों की मानें तो वो भी रात को झाड़ू न लगाने की सलाह देते हैं। माना जाता है कि झाड़ू लक्ष्मी का प्रतीक होती है और इसे रात में लगाने से लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। पुराणों के अनुसार, दिनभर की मेहनत से प्राप्त धन और समृद्धि रात में झाड़ू लगाने से नष्ट हो जाती है। इसीलिए कहा जाता है कि रात में झाड़ू लगाने से घर में दरिद्रता आती है।

सांस्कृतिक और सामाजिक पहलू भी हैं

इस बारे में सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अगर देखा जाए तो प्राचीन समय में बिजली की सुविधा नहीं थी और रात में रोशनी की कमी होती थी। इसलिए रात में झाड़ू लगाने से कीमती सामान या धन आदि गलती से फेंका जा सकता था। इसलिए लोगों ने रात में झाड़ू न लगाने की प्रथा को शुरू किया ताकि संपत्ति की हानि न हो।

घर की सकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है

यह समय तामसिक शक्तियों का होता है और रात में झाड़ू लगाने से नकारात्मक की ऊर्जा बढ़ सकती है। कहते हैं कि रात के समय झाड़ू लगाने से घर की सकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है। ज्योतिष में भी रात को झाड़ू लगाने को अशुभ माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रात का समय राहु और केतु के प्रभाव का समय होता है।

शाम को घर में न लगाएं झाड़ू

ज्योतिष की मानें तो शाम का समय यह समय नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और अच्छी ऊर्जा को हानि पहुंचा सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, शाम के समय में झाड़ू लगाने से वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का विकास हो सकता है, जो घर के सकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित कर सकता है। शाम के समय झाडू लगाना उचित नहीं माना जाता है ।

मान्यता है कि शाम को मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है घरों में

जयोतिष की मानें तो शाम के समय आ रहे हैं और आपके पीछे से घर बंद था। जिसके कारण आपके घर में धूल-मिट्टी से पसरा हुआ है या आपके घर में कोई कार्यक्रम था, जिसके चलते आपके लिये घर में झाडू मारना आवश्यक हो गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार एक बात का ख्याल जरूर रखें। सूर्यास्त के बाद आप जब भी झाडू लगाएं तो उस कूड़े या मिट्टी को घर के बाहर न फेंके, कहीं एक जगह पर कूड़ेदान में ही रख दें और सुबह होने पर बाहर फेंक दें।

नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते । अमल करने से पहले ज्योतिष विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button