Vastu Tips: पति-पत्नी की तस्वीर को दक्षिण उत्तर और दिशा पर लगाएं

Vastu Tips: घर में अक्सर पति और पत्नी की फोटो देखने को मिल जाएगी। लेकिन उन दंपति को यह नहीं मालूम की यह फोटो किस दिशा में लगानी चाहिये। वास्तु के अनुसार यह फोटो पश्चिम दिशा की तरफ भूलकर भी न लगाएं।

Vastu Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. घर में अक्सर पति और पत्नी की फोटो देखने को मिल जाएगी। लेकिन उन दंपति को यह नहीं मालूम की यह फोटो किस दिशा में लगानी चाहिये। वास्तु के अनुसार यह फोटो दक्षिण दिशा की तरफ भूलकर भी न लगाएं।

बता दें कि घर का निर्माण कराते समय और अपने घर के अलग-अलग जगह पर अलग-अलग वस्तुओं को ध्यान में रखते समय वास्तु के टिप्सों को ध्यान में जरूर रखें, तो इससे पारिवारिक जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। हिंदू धर्म की मानें तो वास्तुशास्त्र का खास महत्व होता है, जिसमें घर के अंदर तस्वीरों को लगाने के लिए भी शुभ स्थान और दिशाएं बताई गई हैं।

जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है

शादी विवाह के बाद हमेशा पति-पत्नी अपनी तस्वीरों को घर के अलग-अलग जगहों पर लगाते हैं। लेकिन वास्तु की मानें तो कुछ स्थानों पर पति-पत्नी की फोटो को लगाना शुभ नहीं माना जाता है। इस तरह करने से आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। मान्यता है कि घर में कभी भी भूलकर भी पति-पत्नी की तस्वीर को दक्षिण दिशा की ओर नहीं लगाना चाहिए। वास्तु की मानें तो यह दिशा यमराज और पितरों की मानी जाती है।

पति-पत्नी की तस्वीर लगाने की सही दिशा

वास्तु की मानें तो पति-पत्नी की तस्वीर सही दिशा में लगाने से उन दोनों के मध्य का रिश्ता हमेशा मजबूत बना रहता है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है। कहते हैं कि कपल की फोटो को हमेशा घर में नैऋत्य कोण यानी दक्षिण-पश्चिम में लगाना चाहिए। इस कोने में पति-पत्नी की तस्वीर लगाना सबसे उत्तम माना गया है। ऐसा करने से जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है। वहीं नैऋत्य कोण के अलावा हम पति-पत्नी की तस्वीर को उत्तर दिशा की ओर भी लगा सकते हैं।

इन स्थानों पर कभी न लगाएं कपल फोटो

वास्तु के अनुसार पति-पत्नी की तस्वीर घर में लगाने से पहले दिशा के साथ-साथ कुछ खास जगहों का भी ख्याल रखना रखें। घर की कुछ जगहों पर पति-पत्नी की तस्वीर लगाना अशुभ भी माना गया है। कहते है कि कभी भी कपल की फोटो को अपने बेड के ठीक सामने नहीं लगाना चाहिए। इसके साथ ही, पति-पत्नी की तस्वीर को मंदिर में, टॉयलेट और बाथरूम के सामने लगाने से भी बचें। इन स्थानों पर पति-पत्नी की तस्वीर लगाने से वैवाहिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

घर की इन जगहों पर लगाएं पति-पत्नी की तस्वीर

​वास्तु की मानें तो घर के कुछ स्थानों पर पति-पत्नी की तस्वीर लगाने से वैवाहिक जीवन में आने वाली परेशानियां दूर हो सकती हैं। कहते है कि पति-पत्नी की तस्वीर को अपने बेडरूम में बिस्तर के पीछे वाली दीवार पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से दोनों के रिश्ते में मधुरता आती है और पति-पत्नी के बीच में मधुरता बढ़ती है।

फ्रेम टूटा-फूटा या उड़े हुए रंग का न हो

अक्सर देखने में आता है कि हम बहुत सारी तस्वीरें एक साथ लगा लेते हैं। लेकिन ऐसा करना सही नहीं माना जाता है। इससे घर में परेशानियां आ सकती हैं। वहीं वास्तु की मानें तो अपने ड्राइंग रूम या बेडरूम में हमेशा एक से दो कपल फोटो ही लगानी चाहिए।

इसके साथ ही, ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें दोनों खुश नजर आ रहे हों। हमारे द्वारा इस प्रकार से करने पर घर में कपल फोटो लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके साथ ही, फोटो लगाते समय इस बात का ख्याल भी रखें कि उसका फ्रेम टूटा-फूटा या उड़े हुए रंग का न हो।

जो दुनिया में जीवित न हों उनकी फोटो अपने फोटो के साथ न लगाएं

वास्तु की मानें तो अपने बेडरूम या ड्राइंग रूम में पति-पत्नी की तस्वीर लगाते समय इस बात का विशेष ख्याल रखें कि उसके साथ कोई निगेटिव दृश्य वाली फोटो न हो। इसके साथ ही, हमारे परिवार की फोटो के साथ अपने पूर्वजों या किसी ऐसे व्यक्ति की तस्वीर भी नहीं लगानी चाहिए जो अब इस दुनिया में जीवित न हों।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button