Vastu Tips: दायां या बायां, जाने घर से निकलते समय कौन सा पैर निकालें

Vastu Tips for Money : माना जाता है कि अगर का सुबह- सेवेरे अपने घर से बाहर निकल रहे हैं तो सबसे पहले दाहिना पांव घर से बाहर रखें.

Vastu Tips for House in Hindi: हर व्यक्ति चाहता है उसके दिन की शुरुआत अच्छी हो, हर सुबह जब वो उठे तो एक नई ऊर्जा के उठे और उसका दिन बन जाए. लेकिन क्या आपको बता है कि हम अगर सुबह सवेरे अपने घर से बाहर निकल रहे हैं तो हमें कौन-सा पांव सबसे पहले घर से बाहर निकालना चाहिए.

जी हां अकसर ये बात कही जाती है कि घर से बाहर निकलते समय ऐसा करो, घर से बाहर जा रहे हो तो मुंह मीठा कर के जाओं, या फिर से दही खा के जाओं. अगर आप का एग्जाम है या आप अन्य किसी जरुरी काम से बाहर जा रहे हैं तो कहते है दही-चीनी खा के जाओ, ताकि अपने काम में सफल हो रहो. इन सभी छोटी-छोटी मान्यताओं का असर हमारे जीवन पर पड़ता है, और ये हमें काम करने की एनर्जी देती है साथ ही साथ आपके दिमाग को पॉजिटिव भी रखती है.

माना जाता है कि अगर का सुबह- सेवेरे अपने घर से बाहर निकल रहे हैं तो सबसे पहले दाहिना पांव घर से बाहर रखें. सबसे पहले दाहिना पांव घर के बाहर रखना बेहद शुभ माना गया है.ऐसा माना गया है कि अगर आप ऐसा करते है तो आप का दिन अच्छा जाता है. जब आप गृह-प्रवेश करते है तब भी आप अपने घर में कदम रखते हैं तब भी आप से दाहिने पांव से ही अंदर आने को कहा जाता है. वहीं जब नई दुल्हन शादी के बाद पहली बार घर आती है तो वो दाहिने पांव से कलश गिराकर दाहिना पांव ही सबसे पहले घर के अंदर रखती है.

ऐसा माना गया है कि उल्टा पांव पहले बाहर रखना निगेटिवटी का संकेत देता है. तो आप भी अगर इन छोटी-छोटी बातों को समझें और ध्यान में रखें, ऐसा करने से आपका दिन शुभ जाएगा, साथ ही आप जिस किसी काम को करने घर से बाहर जाएंगे वो सफल भी होंगे.

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button