Vayve Mobility: 1KM चलने का खर्च मात्र 80 पैसे, जानें कितनी हैं कीमत

Vayve Mobility: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) इवेंट में पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी वेव मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने देश की पहली सोलर पावर्ड कार 'Vayve Eva' को लॉन्च कर दिया।

Vayve Mobility: भारत की कार इंडस्ट्री में बहुत तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पूरी दुनिया जहां इलेक्ट्रिक कारों के इनोवेशन में लगी हुई है। वहीं अभी अभी भारतीय बाजार में सोलर कार की एंट्री हो चुकी है। दरअसल, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) इवेंट में पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी वेव मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने देश की पहली सोलर पावर्ड कार ‘Vayve Eva’ को लॉन्च कर दिया। 3 मीटर से भी छोटी इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 3.25 लाख रुपए है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज पर 250Km तक दौड़ जाएगी।

Vayve EVA सिर्फ 80 पैसे में दौड़ेगी 1Km

Vayve Mobility Vayve Mobility: 1KM चलने का खर्च मात्र 80 पैसे, जानें कितनी हैं कीमत
Vayve Mobility: 1KM चलने का खर्च मात्र 80 पैसे, जानें कितनी हैं कीमत

Vayve EVA सोलर कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें जो सोलर पैनल दिया गया है उसे कार के सनरूफ की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे 1Km चलने का खर्च सिर्फ 80 पैसे है। Vayve कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह देश की पहली सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार है।

6 प्रकार से एडजेस्ट होती है सीट

इसके फ्रंट में सिंगल सीट और रियर में थोड़ी चौड़ी सीट दी है। जिस पर एक एडल्ट के साथ बच्चा बैठ पाएगा। इसकी ड्राइविंग सीट को 6 तरह से एडजेस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा कार में पैनरोमिक सनरूफ दिया गया है। इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया है।

एपल-एंड्रॉयड वाला सिस्टम मिलेगा

Vayve Mobility 2 Vayve Mobility: 1KM चलने का खर्च मात्र 80 पैसे, जानें कितनी हैं कीमत

कार के अंदर इसमें AC के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है। इसकी लंबाई 3060mm, चौड़ाई 1150mm, उंचाई 1590mm और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इस कार के फ्रंट में इंडिपेंडेंट कोल स्प्रिंग सस्पेंशन और पीछे की तरफ डुअल शॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं। इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग से लैस इस कार का टर्निंग रेडियस 3.9 मीटर है। रियर व्हील ड्राइव वाली इस कार की टॉप स्पीड 70Km/h है।

फुल चार्ज होगी मात्र 45 मिनिट में

कार में 18Kwh का लीथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया है। इसमें लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 12kW का पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 250Km तक का ड्राइविंग रेंज देती है।

इसमें जो सोलर पैनल दिया गया है उसे कार के सनरूफ की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे 1Km तक जाने का खर्च 80 पैसे है। ये 5 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, इसे फुल चार्ज होने में सिर्फ 45 मिनिट का वक्त लगेगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button