Videsh News: MYANMAR में भूकंप के तेज झटकों से अब तक 700 लोगों की DEATH

Videsh News: म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 की तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप आया। इसने भारी तबाही मचाई है। भूकंप के तेज झटकों में कई इमारतें गिर गईं। इसके कारण अब तक करीब 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Videsh News: उज्जवल प्रदेश, नैपिडाव/नई दिल्ली. म्यांमार (MYANMAR) में शुक्रवार को 7.7 की तीव्रता (Strong) वाला शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) आया। इसने भारी तबाही मचाई है। भूकंप के तेज झटकों में कई इमारतें गिर गईं। इसके कारण अब तक करीब 700 से अधिक लोगों (700 People) की मौत (Died) हो चुकी है।

अब तक 694 की पुष्टि हो चुकी है। भूकंप के कारण थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी इमारतों के मिट्टी में मिलने की घटना देखी गई। एक निर्माणाधीन 30 मंजिला इमारत गिर गई। इसमें भी कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण (USGS) ने कहा कि यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था और इसके बाद 6.4 तीव्रता का एक शक्तिशाली आफ्टरशॉक भी महसूस किया गया।

भूकंप का केंद्र मांडले शहर से लगभग 17.2 किलोमीटर दूर था। भूकंप के बाद म्यांमार और थाईलैंड ने आपातकाल घोषित कर दिया है। चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, म्यांमार से सटे दक्षिण पश्चिमी युन्नान प्रांत में भी मजबूत झटके महसूस किए गए। हालांकि वहां से किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई।

भारत के पश्चिम बंगाल और मणिपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बांगलादेश में भी 7.3 तीव्रता के भूकंप के बाद हल्के झटके महसूस हुए। यह भूकंप और उसके बाद के आफ्टरशॉक्स ने पूरे क्षेत्र में घबराहट का माहौल बना दिया। गौरतलब है कि म्यांमार के सागाइंग से 16 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 आंकी गयी।

भूकंप का केंद्र 22.01 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 95.92 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 10.0 किलोमीटर की गहराई में था। इसके झटके थाईलैंड सहित पांच पड़ोसी देशों बंगलादेश, भारत, लाओस, चीन और थाईलैंड में भी महसूस किये गये।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में भीषण भूंकप के कारण उत्पन्न स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि इस घड़ी में भारत दोनों देशों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। भारत की तरफ से वहां के लिए राहत सामग्री भी भेजी गई है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button