हथनियों का तांडव देख कांपी गाय-भैंसे, देखें वायरल वीडियो

Viral Video में एक हथिनी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। इसमें हथिनी अपने बच्चे के साथ किसी गांव के एक झोपड़पट्टी इलाके में अपनी मस्त मौली चाल में घुसे जा रही है।

Viral Video: हाथियों की गिनती सामान्यतः शांत रहने वाले जीवों में होती है, पर जब इनका दिमाग फिरता है तो यह किसी के भी कंट्रोल में नहीं आते हैं। हाथियों को आज से ही नहीं बल्कि कई वर्षों से पालतू बनाकर इस्तेमाल में लाया जा रहा है। हाथी भी अपने मालिक के प्रति हमेशा ही ईमानदार और दयावान होते हैं।

सोशल मीडिया पर हमने कई सारे वीडियो देखें हैं जिनमें हाथियों का उग्र स्वरुप दिखाई देता है और वह पागल सांड की तरह उत्पात मचाने लगते हैं। वैसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में एक हथिनी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है।

इस वायरल वीडियो को देखने पर पता चलता है कि हथिनी अपने बच्चे के साथ किसी गांव के एक झोपड़पट्टी इलाके में अपनी मस्त मौली चाल में घुसे जा रही है।

Also Read: वीडियो वायरल करने के चक्कर में फाड़ दी ट्रेन की सीट, देखें लाइव तमाशा

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि हाथी के रास्ते में गाय भैंसों के तबेले भी है, जहां मवेशियों के बीच हड़कंप मच गया है और वे जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं। हथिनी के साथ उसका एक छोटा बच्चा भी है जो उसके पीछे झोपड़ियों को आते हो आगे बढ़ रहा है। इस वायरल वीडियो पर लगभग 80 हजार से भी ज्यादा लाइक है।

Viral Video देखें

वीडियो पर लोगों के दिए जमकर रिएक्शन

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर डाले जाने के बाद वीडियो के कमेंट में कई सारे लोगों के रिएक्शंस आ रहे हैं जिसको लेकर एक यूजर ने लिखा कि शुक्र है जान की हानि नहीं हुई केवल माल का नुकसान हुआ। कई लोगों को यह भी चिंता थी कि इसमें किसी व्यक्ति की जान न गई हो।

Also Read: शायराने अंदाज में मांग रहे बिजली का बिल, वीडियो देख नहीं रूकेगी हंसेगी, देखें वायरल वीडियो

कई यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद नाराज भी हैं उनका मानना है कि लोगों द्वारा ही उनके घर यानी जंगलों को काटा जा रहा है जिससे वह जंगल को छोड़कर इंसानी बस्तियों में घुस रहे हैं और उत्पात मचा रहे हैं।

नन्हें शावक ने लगाई दहाड़, मां दौड़ी-दौड़ी आई, देखें वायरल वीडियो

Related Articles

Back to top button