Viral Video: घने कोहरे के बीच पटरियों पर दौड़ती दिखी Vande Bharat Express ट्रेन

Vande Bharat Express Video Viral News: उत्तर रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें घने कोहरे को चीरते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से दौड़ती नजर आ रही है.

Vande Bharat Express Viral Video: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में भयंकर सर्दी के बीच कोहरा भी काफी घना हो गया है, जिसके वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रहे हैं.

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर, लोगों की जिंदगियों के साथ-साथ ट्रेनों पर भी पड़ता नजर आ रहा है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो उत्तर रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें घने कोहरे को चीरते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से दौड़ती नजर आ रही है.

यहां देखें वीडियो

यूं तो वंदे भारत एक्सप्रेस को देश की पहली सेमी हाई स्पीड स्वदेशी ट्रेन होने का दर्जा मिला हुआ है, जो कि 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ती है. हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उत्तर रेलवे के ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, घने कोहरे के बीच से वंदे भारत एक्सप्रेस कोहरे को रेलवे ट्रैक पर अपनी रफ्तार में दौड़ते देखा जा सकता है. वीडियो में कोहरे के कारण विजिबिलिटी बिल्कुल भी नहीं है, बावजूद इसके वंदे भारत एक्सप्रेस कोहरे की दीवार को चीरते हुए अपनी मंजिल की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है. वीडियो में लोको पायलट को बड़ी ही सावधानी से रेलवे ट्रैक पर नजर बनाते देखा जा सकता है.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘नए भारत की स्पीड.’

वहीं वीडियो में ट्रेन को ले जा रहे लोको पायलट भी पूरी सावधानी बरतते हुए लगातार आगे की ओर नजर बनाए दिख रहे हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ‘घने कोहरे में इतनी रफ्तार देख हैरान रह गया, नई तकनीक के इस्तेमाल को सलाम.’

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button