Vivo Y300 स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ की कल होगा लॉन्च

Vivo Y300: Vivo कंपनी ने अपनी पॉपुलर Y सीरीज के नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। Vivo की Y सीरीज के तहत Vivo Y300 5G को लॉन्च किया जाएगा। भारत में इस स्मार्टफोन को 21 नवंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा।

Vivo Y300: उज्जवल प्रदेश डेस्क, नई दिल्ली. Vivo कंपनी ने अपनी पॉपुलर Y सीरीज के नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। Vivo की Y सीरीज के तहत Vivo Y300 5G को लॉन्च किया जाएगा। भारत में इस स्मार्टफोन को 21 नवंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा।

21 नवंबर की दोपहर 12 बजे Vivo Y300 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि स्मार्टफोन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई स्टोर से खरीदा जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि यह एक पावरफुल 5G स्मार्टफोन होगा, जो कम कीमत में शानदार फीचर्स से लैस होगा।

मिलेगा ऑरा रिंग लाइट का सपोर्ट

वीवो कंपनी की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है। इसे लेकर कंपनी ने एक इमेज जारी की है, जिससे साफ होता है कि Vivo Y300 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा। फोन को फ्लैटच रियर पैनल में पेश किया जा सकता है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साथ ही ऑरा रिंग लाइट का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन एमरॉल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा।

Also Read: रेल यात्री के लिए अच्छी खबर, रेलवे 650 नियमित ट्रेनों में जुड़ेंगे सामान्य श्रेणी के 1000 से ज्यादा कोच

Vivo Y300 के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y300 स्मार्टफोन में एक 6.67 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दी जाएगी। अगर फोटोग्रॉफी की बात करें, तो फोन में एक 50MP मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा। साथ ही फ्रंट में 8MP वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। वही फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन IP64 रेटिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इससे फोन पानी और धूल में जल्दी खराब नहीं होगा।

Gwalior News: लड़कियों के कपड़े पहन नाचने का शौक था पति को, पत्नी ने दर्ज कराई FIR

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button