योगी सरकार की किताब खरीदने में पिछड़े 56 जिलों को चेतावनी, 15 दिन में जिम्मेदारी तय करने के निर्देश

लखनऊ
परिषदीय प्राथमिक स्कूल खुल चुके हैं छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए अधिकारी गंभीर नहीं है। यही वजह है कि 56 जिलों ने अब तक किताबें खरीदने का आर्डर नहीं दिया है। इस पर योगी सरकार ने कार्रवाई करने और 15 दिन में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिया है। अब तक केवल 19 जिलों ने ही आर्डर जारी किया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसी माह प्रकाशकों से करार किया है और सभी जिलों को निर्देश दिया कि वे छात्र संख्या के आधार पर आर्डर जारी करें। इसके लिए 14 जून की तारीख तय थी फिर भी 56 जिलों ने अब तक आर्डर नहीं दिया है। इससे बच्चों को पुस्तकें और देर से मिलेंगी। इसके अलावा स्कूलों में बच्चों के नामांकन, स्कूलों को गोद लेने, एमआईएस कोआर्डिनेटर चयन, आधार किट संचालन, न्यायालय में लंबित प्रकरणों आदि के विभिन्न कार्यों की समीक्षा में ढिलाई बरतने वालों को चेतावनी दी गई। 19 जिलों ने ही प्रकाशकों को आर्डर दिए हैं। इनमें बुलंदशहर, गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, भदोही, सोनभद्र, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलिया, झांसी, अमेठी, बाराबंकी, आंबेडकरनगर, श्रावस्ती शामिल हैं।

फर्नीचर आपूर्ति में देरी, 12 जिलों से जवाब तलबः प्रदेश में वर्ष 2020-21 में स्वीकृत फर्नीचर आपूर्ति के तहत 20 जिलों में आपूर्ति हो चुकी है और 38 में चल रही है। वहीं ललितपुर, सहारनपुर, कानपुर देहात, मैनपुरी, बुलंदशहर, बदायूं, चित्रकूट, आजमगढ़, लखनऊ, श्रावस्ती, आगरा व उन्नाव में आपूर्ति शुरू नहीं हुई है। ऐसे 12 जिलों से स्पष्टीकरण मांगने और देरी के लिए जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि यह स्थिति खेदजनक है। जिन जिलों में फर्नीचर नहीं पहुंचा है वहां उत्तदायित्व तय करते हुए नोटिस जारी किया जाए।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button