आज का राशिफल

आज का राशिफल

04 जुलाई 2022 राशिफल

मेष

मेष

Scribbled Underline

आज के दिन  ग्रह आपकी समझ और परिपक्वता की परीक्षा ले सकते हैं, ऐसे में  सजग रहते हुए गुरु व वरिष्ठों के सानिध्य में रहना लाभकारी रहेगा.  जो  लोग फैशन से संबंधित कार्य या व्यापार करते हैं उनके लिए दिन बहुत उत्तम  है.

वृषभ

वृषभ

Scribbled Underline

आज के दिन एक ओर कार्यभार बढ़ेगा तो वहीं भागा दौड़ी वाले कार्य भी आपकी  राह देख रहे हैं. सुख-सुविधाओं के लिए कर्ज लेने से बचना होगा. नौकरी में  परिवर्तन का समय चल रहा है, खुदरा  व्यापारियों को घाटे का सामना करना पड़ सकता है.

मिथुन

मिथुन

Scribbled Underline

आज के मन में निराशा की भावना को जन्म नहीं देना चाहिए. कॉन्फिडेंस  सफलता की ओर ले जाएंगा. वाणी से संबंधित कार्य करने वालों को शुभ समाचार  मिलने की संभावना, तो वहीं विदेशी कंपनियों में काम करने वालों को नए  प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिलेगी.

कर्क

कर्क

Scribbled Underline

आज के दिन छोटों के साथ सौम्य व्यवहार और वरिष्ठों के साथ आदर का भाव रखना  होगा. बॉस की नाराजगी का सीधा असर नौकरी में देखने को मिल सकता है, ऐसे में  उनके साथ वाद-विवाद करने से बचें, ऑफिशियल राजनीति से भी  स्वयं को दूर रखें.

सिंह

सिंह

Scribbled Underline

आज के दिन एक्टिव रहना होगा, किसी कंपटीशन में भाग लेने का मौका मिले तो  बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. साथ ही  पेंडिंग कार्यों को आप पूरा करने में सफल होंगे. व्यापारियों को अधिक स्टॉक  खरीद करने से बचना चाहिए.

कन्या

कन्या

Scribbled Underline

आज के दिन आत्मंथन आपके लिए बहुत जरूरी है, कुछ देर प्रभु की शरण में बैठकर  ध्यान लगाएं. ऑफिस में यदि प्रोजेक्ट को प्रेजेंट करने का मौका मिलता है  तो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ प्रेजेंट करें. व्यापार  करने वालों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा.

तुला

तुला

Scribbled Underline

आज के दिन जहां एक ओर प्रयासों को तेजी से बढ़ाना है तो वहीं कर्ज को कम  करने की योजना बनानी होगी नहीं तो वाद विवादों में फंस सकते हैं. नौकरीपेशा  से जुड़े लोगों को कंपनी की ओर से टूर पैकेज मिल सकता है.

वृश्चिक

वृश्चिक

Scribbled Underline

आज के दिन सुखद परिणाम मन को प्रसन्न रखेगा. आलस्य और अधूरे ज्ञान को  बढ़ावा नहीं देना चाहिए. कामकाज की प्लानिंग पहले कर लें, अचानक  कार्यभार बढ़ने की आशंका है. आईटी से जुड़े लोगों पर नए प्रोजेक्ट की  जिम्मेदारी आ सकती है.

धनु

धनु

Scribbled Underline

आज के दिन साहस में बढ़ोत्तरी होगी, ऐसे में आप मुश्किलों का सामना असानी  से पूर्ण करने में सक्षम रहेंगे तो वहीं दूसरी ओर कड़ी मेहनत और लगन के दम  पर सफलता हासिल कर पाएंगे. ऑफिस में उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग हो सकती  है.

मकर

मकर

Scribbled Underline

आज के दिन सत्संग एवं धार्मिक चीजों के पठन-पाठन पर ध्यान देना होगा. जो  लोग सेल्स संबंधित जॉब करते हैं, वह लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो  सकते हैं, प्रयासों में कमी नहीं रखनी चाहिए, तो सहयोगियों  से मदद मिलने की संभावना है.

कुंभ

कुंभ

Scribbled Underline

आज के दिन मानसिक शांति को वरीयता देनी होगी, क्योंकि ग्रहों की स्थिति  मानसिक रूप से आपको तनाव दे सकती है. ऑफिस की गुप्त बातों को किसी तीसरे  व्यक्ति से साझा न करें, नहीं तो उच्चाधिकारी और बॉस नाराज हो सकते हैं.

मीन

मीन

Scribbled Underline

आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। पठन-पाठन में रुचि रहेगी। शैक्षिक या बौद्धिक कार्यों में मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। बातचीत में संयत रहें। खर्च बढ़ेंगे। मन परेशान रहेगा। सन्तान को स्वास्थ्‍य विकार। पिता को विकार हो सकते हैं।