आज का राशिफल

आज का राशिफल

22 जून 2022 राशिफल

मेष

मेष

Scribbled Underline

चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मन व्‍याकुल रहेगा। खर्च की स्थिति मन को परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान अच्‍छी है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से थोड़ा सा मध्‍यम समय कहा जाएगा। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

वृषभ

वृषभ

Scribbled Underline

आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। संतान, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा दिख रहा है। जीवनसाथी के करियर को लेकर अच्छी खबर सुनने को मिलेगी. घर में महिलाओं से किसी तरीके का विवाद न करें।

मिथुन

मिथुन

Scribbled Underline

स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है। ऊर्जा का स्‍तर कम रहेगा। व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। शासन सत्‍ता पक्ष से सहयोग मिलेगा। प्रेम में थोड़ी दूरी रहेगी लेकिन प्रेम बना रहेगा। एक अच्‍छी स्थिति है, किसी तरह की कोई परेशानी वाली बात नहीं है।

कर्क

कर्क

Scribbled Underline

भाग्‍य साथ देगा। यात्रा में लाभ होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। सम्‍मान बढ़ेगा आपका। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छी स्थिति में चल रहा है। शुभता दिखाई दे रही है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह

सिंह

Scribbled Underline

चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्थिति थोड़ी मध्‍यम कही जाएगी। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक है। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान विष्‍णु की शरण में बने रहें।

कन्या

कन्या

Scribbled Underline

शादी तय हो सकती है। चली आ रही परेशानी दूर होगी। एन्‍ज्‍वॉय करेंगे। रंगीन बने रहेंगे। पति-पत्‍नी के बीच कोई परेशानी है तो दूर हो जाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ अद्भुत दिख रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला

तुला

Scribbled Underline

विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। या यूं कहें कि शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य उत्‍तम है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक

वृश्चिक

Scribbled Underline

लिखने-पढ़ने वालों के लिए अच्‍छा समय है। आप भी लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नए आयाम जुड़ रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु

धनु

Scribbled Underline

भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। घर में कुछ उत्‍सव सा माहौल रहेगा। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी है। संतान अद्भुत काम कर रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर

मकर

Scribbled Underline

नए अवसर मिलेंगे व्‍यापारिक। सब लोगों का साथ होगा। कदम-कदम पर सहायता मिलती रहेगी। व्‍यापारिक स्थिति बड़ी सुदृढ़ होगी। अपनों का साथ है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। बहुत अच्‍छी स्थिति है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ

कुंभ

Scribbled Underline

कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। आय में बढ़ोत्‍तरी होगी लेकिन अभी निवेश न करें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन

मीन

Scribbled Underline

आपका कद बढ़ रहा है। सामाजिक, आर्थिक हर दृष्टि से उन्‍नति कर रहे हैं। प्रेम और संतान का साथ है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी शुभ समय कहा जाएगा। पीली वस्‍तु पास रखें। बजरंग बाण का पाठ करें।