आज का राशिफल

आज का राशिफल

15 अप्रैल 2022 शुकवार 

मेष

मेष

Scribbled Underline

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा, क्योंकि आप जिन्दगी को पूरी तरह जिएंगे. जरूरत से ज्यादा खर्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें. दूर के रिश्तेदार से जिस संदेश की काफी समय से उम्मीद थी, वह अच्छी खबर  पूरे परिवार को खुशियों से भर देगी.

वृषभ

वृषभ

Scribbled Underline

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. आज कॉलेज कम्पीटिशन में जीत का जश्न आपके दिल  को खुशी से भर देगा. इस खुशी को दोगुना करने के लिए आप अपने दोस्तों को  शरीक करेंगे. साथ ही पूरा दिन दोस्तों के साथ बितेगा और शॉपिंग के लिए मॉल  जा सकते है.

मिथुन

मिथुन

Scribbled Underline

आज आपको अपने क्षेत्र में आपको लोगों से अपने संबंध बनाने की कोशिश करनी  चाहिए. आज नए कॉन्ट्रैक्स से भविष्य में बड़ा लाभ होगा. तनाव कम होगा और  चेहरे पर मुस्कान बनी रहेगी. विदेशी एंजेसियों और कंपनिया आपके बिजनेस  नेटवर्क से जुड़ेंगी.

कर्क

कर्क

Scribbled Underline

रचनात्मक काम आपको सुकून देगा. जेवर और एंटीक में निवेश फायदेमंद रहेगा और  समृद्धि लेकर आएगा. जरुरत से ज्यादा दोस्ताना बर्ताव करने वाले अजनबियों से  पर्याप्त दूरी बनाए रखें. प्यार का जज्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप  प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे.

सिंह

सिंह

Scribbled Underline

आज खुद को ज्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें, इससे न आपका  आत्मविश्वास बढ़ेगा. बल्कि आपके व्यवहार में लचीलापन आएगा. साथ ही  नकारात्मकता आपके अंदर से खत्म होगी. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का  दिन बेहतरीन रहेगा.अपने भविष्य की योजना बना सकते है.

कन्या

कन्या

Scribbled Underline

आज यात्रा की स्थिति सुखद व लाभप्रद होगी. कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर  ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है. आप अपने गुस्से को पूरी तरह से काबू में  रखें. गुस्से पर काबू नहीं रखा तो अपनों के बीच दूरियां आ सकती हैं. झगड़े  से आपको कोई लाभ नहीं होगा बल्कि आपकी परेशानियां और बढ़ जाएंगी.

तुला

तुला

Scribbled Underline

आपकी व्यक्तिगत समस्याएं मानसिक शांति को भंग कर सकती  हैं. मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें. जो उधारी के लिए  आपके पास आएं, उन्हें नजरअन्दाज करना ही बेहतर रहेगा. पारिवारिक परेशानियों  को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा.

वृश्चिक

वृश्चिक

Scribbled Underline

आज आपका दिन अच्छा रहेगा. धन संबंधी मामलों में सावधानी बरतने की जरुरत है.  आज परिवार की जरुरतों को पूरा करनें में धन ज्यादा खर्च हो सकता है. इस  राशि के जो लोग इंजीनियरिंग करते है आज उनका ट्रांसफर ऐसी जगह हो सकता है  जहां से अप-एण्ड- डाउन करने में परेशानी होगी.

धनु

धनु

Scribbled Underline

आज का दिन आपके लिए बहुत अनुकूल है. घर का वातावरण आनंदप्रद रहेगा. काम में  देरी से लाभ की मात्रा सीमित होगी. वित्तीय मामले गंभीरता से निपटाएं.  नौकरी और व्यवसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा.आज का दिन आप अपने ऑफिस या फिर परिवार के लोगों के लिए भी भाग्यशाली साबित होने वाले हैं.

मकर

मकर

Scribbled Underline

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे. अपनी मांसपेशियों को आराम देने  के लिए तैल से मालिश करें. आर्थिक परेशानियों के चलते आपको आलोचना और  वादविवाद का सामना करना पड़ सकता है- ऐसे लोगों से “न” कहने के लिए तैयार  रहें, जो आपसे जरूरत से ज्यादा उम्मीदें लगाए हों.

कुंभ

कुंभ

Scribbled Underline

आज आपकी रुचि धर्म-कर्म में रहेगा. किसी धार्मिक स्थल का भ्रमण कर सकते है.  आज आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा ज्यादा अच्छी रहेगी. साथ ही पहले के बिल  और उधार चुका देंगे. इस राशि के लॉ के क्षेत्र से जुड़े स्टूडेंट्स आज  अपने समय का सदुपयोग करें .

मीन

मीन

Scribbled Underline

आज आपके भाग्यवृद्धि होने के संकेत है. नए कार्य प्रारंभ करने के लिए आज का  दिन आपके लिए शुभ है. दिनभर मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. यह समय अपनी  महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है. आज  दोस्तों के साथ व्यवहार में संयम बरतें.किसी दोस्त को आपकी बात का बुरा लग सकता है.