लाल सिंह चड्ढा से पहले भी कई रीमेक बना चुके आमिर खानLaal Singh Chaddha
इन दिनों बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म फ़ॉरेस्ट गंप का रीमेक है.
ये पहली दफा नहीं है जब आमिर खान किसी हॉलीवुड फिल्म के रीमेक में काम कर रहे हैं.
लाल सिंह चड्ढा से पहले भी वो कई हॉलीवुड रीमेक मूवीज में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं.
धूम 3- आमिर खान, कटरीना कैफ, अभिषेक और उदय चोपड़ा स्टारर फिल्म धूम 3 ने रिलीज होते ही हर जगह धूम मचा दी थी.
अगर धूम 3 देखी है, तो ये भी जान लीजिये कि आमिर खान की ये फिल्म भी हॉलीवुड मूवी 'द प्रस्टीज' का रीमेक है.
ये पहली दफा नहीं है जब आमिर खान किसीदिल है के मानता नहीं- महेश भट्ट के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी. फिल्म में आमिर खान और पूजा भट्ट ने अहम भूमिका अदा की थी. हॉलीवुड फिल्म के रीमेक में काम कर रहे हैं.
परफेक्शनिस्ट आमिर खान की दिल है के मानता नहीं हॉलीवुड फिल्म 'इट हैपेंड वन नाइट' का रीमेक है.
जो जीता वही सिकंदर- 1992 में रिलीज हुई ये बॉलीवुड फिल्म हॉलीवुड की 'ब्रेकिंग अवे' मूवी से प्रेरित होकर बनाई गई थी.
मंसूर खान के निर्देशन में बनी जो जीता वही सिकंदर फिल्म आमिर के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.
हम हैं राही प्यार के- आमिर खान और जूही चावला स्टारर ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'हाउसबोट' का अनऑफिशियल रीमेक है.
हम हैं राही प्यार के बॉलीवुड की हिट फिल्मों में से एक है. मूवी की कहानी के साथ-साथ इसके गानों को भी खूब पसंद किया था.
अकेले हम अकेले तुम- 1995 में रिलीज हुई अकेले हम अकेले तुम में आमिर खान के साथ मनीषा कोइराला लीड रोल में थीं.
अकेले हम अकेले तुम हॉलीवुड मूवी 'क्रामर vs क्रामर' का रीमेक है, जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था.
गुलाम- गुलाम बॉलीवुड की चंद बेहतरीन फिल्मों में से एक है. फिल्म में आमिर खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था.
1954 में बनी हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'ऑन द वॉटरफ्रंट' से इंसपायड होकर बनाई गई गुलाम.
अब तक आमिर खान ने जितनी भी हॉलीवुड मूवीज के रीमेक में काम किया है. वो सारी फिल्में हिट हुई हैं. अब देखते हैं कि करीना कपूर के साथ वो लाल सिंह चड्डा में क्या कमाल दिखाते हैं.